in

उत्तराखंड – 14 अगस्त को होगा जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के लिए चुनाव, लागू हुई अचार संहिता –

उत्तराखंड – 11 अगस्त को नामांकन होंगे, इसके साथ ही 14 अगस्त को मतदान व मतगणना होगी, उत्तराखंड में निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष और ब्लॉक प्रमुख के चुनाव का नोटिफिकेशन जारी कर दिया है, इसके साथ ही 12 जिलों में आचार संहिता लागू हो गई है।

 

Table of Contents

मतदान का कार्यक्रम –

नामांकन: 11 अगस्त (11 – 03 बजे तक )

नामांकन वापसी: 12 अगस्त (10 – 02 बजे तक)

मतदान: 14 अगस्त(10 – 03 बजे तक)

मतगणना:  मतदान समाप्ति के तुरंत बाद

 

जिला पंचायत अध्यक्षों का आरक्षण जारी –

अनंतिम अधिसूचना पर आपत्तियों के निपटारे के बाद बुधवार को पंचायती राज विभाग ने 12 जिलों में जिला पंचायत अध्यक्ष पदों का अंतिम आरक्षण जारी किया था, इसमें कोई बदलाव नहीं हुआ।

पंचायती राज विभाग ने पहली बार पंचायतों में ओबीसी आरक्षण के लिए गठित एकल सदस्यीय समर्पित आयोग की सिफारिशें लागू की हैं, इस हिसाब से ग्राम पंचायत के प्रधान से लेकर जिला पंचायत तक पदों का आरक्षण निर्धारित किया गया था।

सचिव पंचायती राज चंद्रेश कुमार ने एक अगस्त को अनंतिम अधिसूचना जारी करते हुए इस पर आपत्तियां मांगी थी, 2 से 5 अगस्त के बीच प्रदेशभर से 42 आपत्तियां आई, देहरादून से सर्वाधिक आपत्तियां थीं, जिनका निपटारा मंगलवार को समिति ने किया था, बुधवार को सचिव पंचायती राज ने अंतिम आरक्षण जारी कर दिया, अब इसके हिसाब से ही राज्य निर्वाचन आयोग चुनाव कराएगा |

What do you think?

Written by Prachi Saklani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

उत्तरकाशी – केदारनाथ त्रासदी से नहीं लिया कोई सबक, नदियों के किनारे फ्लड प्लेने क्षेत्रों में अतिक्रमण –

उत्तराखंड – रक्षाबंधन पर सरकार का बहनों को तोहफा, रोडवेज बसों में मुफ्त में कर सकेंगी सफर