UTTARAKHAND WEATHER UPDATE – प्रदेश में पहाड़ से लेकर मैदान तक कई हिस्सों में देर रात से बारिश जारी है, बारिश से तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है |
उत्तराखंड में राजधानी देहरादून समेत अन्य इलाकों में देर रात से बारिश जारी है वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार देहरादून, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी कर दिया गया है |
जबकि उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग और नैनीताल जिले में कहीं-कहीं भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है, इसके अलावा अन्य जिलों में भी तेज दौर की बारिश के आसार लग रहे हैं |
आने वाले दिनों की बात करें तो 20 अगस्त तक प्रदेशभर में तेज दौर की बारिश होने की संभावना है, वहीं श्रीनगर में अलकनंदा नदी का जलस्तर काफी बढ़ गया है।
बाढ़ का अलर्ट जारी –
भारत मौसम विज्ञान विभाग की ओर से अगले 24 घंटे में राज्य के बागेश्वर, चमोली, चंपावत, देहरादून, पिथौरागढ़, रूद्रप्रयाग, टिहरी और उत्तरकाशी में बाढ़ के खतरे की आशंका है जिस कारण सभी जिलाधिकारियों को इसके संबंध में पत्र भेजते हुए अलर्ट रहने के निर्देश दिए गए हैं।
गंगोत्री हाईवे बंद –
गंगोत्री हाईवे भटवाड़ी से गंगनानी के बीच कई जगहों पर बंद हो गया है, यहां नालूपानी, रतूडी सेरा और नेताला के पास मलबा आने से आवाजाही बंद है।
GIPHY App Key not set. Please check settings