in

Uttarkashi news : स्यानाचट्टी में झील का जलस्तर कम नहीं हुआ, ग्रामीणों का प्रशासन पर फूटा गुस्सा

uttarkashi News

Uttarkashi News:

उत्तरकाशी जिले के स्यानाचट्टी क्षेत्र में यमुना नदी पर बनी अस्थायी झील का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है। झील का पानी कम नहीं हो रहा है, जिसकी वजह से आसपास के घरों, होटलों और अन्य भवनों में पानी घुस गया है। हालात बिगड़ने पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा और उन्होंने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

झील बनने की वजह

बीते गुरुवार को उत्तरकाशी न्यूज़ में सामने आई जानकारी के अनुसार, यमुनोत्री हाईवे पर स्यानाचट्टी के पास कुपड़ा खड्ड में अचानक मलबा और बड़े-बड़े पत्थर आ गए। इससे यमुना नदी का बहाव रुक गया और नदी पर अस्थायी झील बन गई। देखते ही देखते जलस्तर बढ़ने लगा और सैकड़ों लोग प्रभावित हो गए।

घरों और होटलों में घुसा पानी

स्थिति गंभीर होने पर प्रशासन और पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए स्यानाचट्टी, कुथनौर और खराड़ी क्षेत्रों के सभी भवनों व होटलों को खाली कराया। अब तक करीब 300 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है। इसके बावजूद स्थानीय लोगों का कहना है कि प्रशासन ने समय रहते सही कदम नहीं उठाए, जिस कारण नुकसान बढ़ा।

राफ्ट से पहुंचे अधिकारी

प्रभावित क्षेत्र में जब झील का पानी बढ़ा तो जिलाधिकारी बृजेश कुमार तिवारी, स्थानीय विधायक और जिला पंचायत अध्यक्ष राफ्ट के जरिए मौके पर पहुंचे। लेकिन यहां उन्हें ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों ने प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगाए।

राहत और जल निकासी की कोशिश

डीएम तिवारी ने आश्वासन दिया कि झील का पानी जल्द सुरक्षित तरीके से निकाला जाएगा। इसके लिए PWD, SDRF, सिंचाई विभाग और अन्य एजेंसियां मिलकर काम कर रही हैं। प्रशासन का कहना है कि पिछले एक घंटे में झील के जलस्तर में दो फुट की कमी दर्ज की गई है।

CM धामी के सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी घटना पर चिंता जताते हुए आपदा प्रबंधन सचिव को तत्काल प्रभाव से कार्रवाई के निर्देश दिए। उन्होंने जिला प्रशासन को आदेश दिया कि झील से सुरक्षित जल निकासी और चैनलाइजेशन की ठोस व्यवस्था की जाए, ताकि आगे कोई बड़ी त्रासदी न हो।

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Himanshu Chamoli BJP मामले में पुलिस ने की गिरफ्तारी

Himanshu Chamoli BJP: मुख्यमंत्री का ओएसडी बताकर 55 लाख की ठगी, युवक ने दी जान

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में केंद्रीय विद्युत मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। उन्होंने ऋषिकेश और हरिद्वार में कुंभ 2027 को ध्यान में रखते हुए आधारभूत ढांचे और आवास योजनाओं पर केंद्र से सहयोग का अनुरोध किया।

नई दिल्ली में मुख्यमंत्री धामी की केंद्रीय मंत्री खट्टर से मुलाकात, कुंभ 2027 की तैयारियों पर बड़ा प्रस्ताव