in

उत्तराखंड में इस दिन होगा 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन एवं कृषि प्रदर्शनी का आयोजन, सीएम ने किया विमोचन

देहरादूनः मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी ने आज मुख्यमंत्री आवास में 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन एवं कृषि प्रदर्शनी के ब्रोशर और पोस्टर का विमोचन किया। यह कृषि महाकुंभ 20 फरवरी से 22 फरवरी 2025 को गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर में प्रस्तावित है, जो कि राष्ट्रीय कृषि विज्ञान अकादमी एवं गोविंद बल्लभ पंत कृषि विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जा रहा है।

ये भी पढ़ेंः अग्निवीर भर्ती को लेकर बड़ा अपडेट, मेजर जरनल से सीएम धामी से मुलाकात कर की ये चर्चा

इस अवसर पर गोविंद बल्लभ पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, पंतनगर के कुलपति प्रो. एमएस चौहान ने बताया कि 17वें कृषि विज्ञान सम्मेलन में 50 से अधिक देशों के 04 हजार से अधिक प्रतिनिधि शामिल होंगे। सम्मेलन में पर्वतीय क्षेत्रों की कृषि में नवाचार, कृषि क्षेत्र में युवा पेशेवरों को बढ़ावा देने, डिजिटल एग्रीकल्चर, जलवायु परिवर्तन, स्मार्ट लाइवस्टॉक फार्मिंग जैसे विषय पर पैनल चर्चा की जाएगी।

ये भी पढ़ेंः मौसम अपडेटः उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना, यहां शीत लहर का प्रकोप

प्रो. एमएस चौहान ने बताया कि इस सम्मेलन से विज्ञान में नई खोज के लिए गुणवत्तापरक शिक्षा, मधुमक्खी पालन की संभावनाएं, गरीबी और कुपोषण से मुक्ति के लिए नए उपाय जैसे विषयों पर सेमिनार का भी आयोजन किया जाएगा। इस अवसर पर एक कृषि प्रौद्योगिकी प्रदर्शनी भी आयोजित की जाएगी। जिसमें देश विदेश के 200 से अधिक संस्थान भाग लेंगे। इस दौरान महानिदेशक यूकॉस्ट प्रो. दुर्गेश पंत, पंतनगर विवि के निदेशक (शोध) प्रो. अजित सिंह, संयुक्त निदेशक डॉ. अनिल कुमार भी मौजूद रहे।

What do you think?

Written by Neeraj Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

मौसम अपडेटः उत्तराखंड के इन जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना, यहां शीत लहर का प्रकोप

प्रसिद्ध सिद्धपीठ सुरकंडा देवी मंदिर पहुंचे सीएम धामी, बच्चों संग पूजा कर कही ये बात