आजादी का महापर्व स्वतंत्रता दिवस पर आपदा के ज़ख्मों पर भारी पड़ा, उत्तरकाशी आपदा प्रभावित धराली गांव में खीरगंगा के तट पर सुरक्षित बचे सोमेस्वर देवता के मंदिर प्रांगण में आज स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराने के साथ ही जिंदगी को नए सिरे से संवारने का संकल्प लिया गया
उत्तरकाशी धराली में एसडीआरएफ के आईजी अरुण मोहन जोशी ने ध्वजारोहण करके आपदा प्रभावितों को हर संभव मदद का आश्वासन दिया है, इस अवसर पर आपदा में मृत लोगों को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर उनकी आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट मौन रखा गया तथा पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदनाएं प्रकट की गई
उत्तरकाशी धराली में खोजबीन तथा रेस्क्यू अभियान जारी है साथ ही एनडीआरएफ की ओर से धराली में मलबे में दबे लोगों को ढूंढने के लिए ग्राउंड पेनिट्रेटिंग रडार का प्रयोग किया जा रहा है वहीं हर्षिल घाटी में बनी करीब 1.5 किमी लंबी झील ने अब बड़े दलदल का रूप ले लिया है जो खतरनाक साबित हो सकता है
भागीरथी नदी में ऊपरी क्षेत्रों से बहकर आ रही गाद इसमें लगातार एकत्रित होने के कारण वहां पर कई टन मलबा जमा हो गया है ऐसे में मशीनों से काम करने में काफी परेशानी हो रही है मलबा को हटाने का काम लगातार किया जा रहा है
GIPHY App Key not set. Please check settings