in

उत्तराखंड में हादसों के बाद भी हो रही चीनी मांझे की बिक्री, अब चपेट में आए बच्चा और बुजुर्ग

रुड़की: उत्तराखंड के हरिद्वार जिले में चीनी मांझे का प्रकोप जारी है। रुड़की में चीनी मांझे से एक बच्चा और एक बुजुर्ग बुरी तरह से घायल हो गए. बताया गया है कि बच्चे का हाथ एक कटी पतंग की डोर पकड़ते समय कट गया. उधर दूसरी घटना एक बुजुर्ग के साथ घट गई. दरअसल बुजुर्ग सड़क पर पड़े चीनी मांझे में बुरी तरह उलझ गये और उनके पांव पर गहरा घाव हो गया. दोनों घायलों का उपचार अस्पताल में कराया गया है.

 चीनी मांझे का रुड़की में कहर जारी

बताते चलें कि चीनी मांझे की बिक्री और इसके इस्तेमाल पर रोक नहीं लग पा रही है. करीब एक सप्ताह पूर्व भी हरिद्वार निवासी एक बाइक सवार चीनी मांझे की चपेट में आ गया था और उसकी गर्दन कटने से मौत हो गई थी. जिसके बाद पुलिस प्रशासन की ओर से चीनी मांझे को लेकर लगातार कार्रवाई अमल में लाई जा रही है. हालांकि बावजूद इसके चीनी मांझे की बिक्री और इसके इस्तेमाल पर बंदिश नहीं लग पा रही है. वहीं शहर से लेकर देहात क्षेत्रों की दुकानों पर चीनी मांझे की बिक्री धड़ल्ले से की जा रही है. इसी के चलते लोग लगातार चीनी मांझे की चपेट में आकर लोग घायल हो रहे हैं.

चीनी मांझे की चपेट में आने से बच्चा और बुजुर्ग घायल

ऐसे ही दो मामले रुड़की में भी सामने आये हैं. यहां पर बीते मंगलवार के दिन रामनगर कॉलोनी निवासी एक लड़का (12 वर्षीय) मनन तनेजा चीनी मांझे की चपेट में आने से घायल हो गया. बताया गया है कि घटना उस समय हुई जब एक पतंग कटकर जा रही थी, मनन ने पतंग को पकड़ने का प्रयास किया. इस दौरान चीनी मांझे से उसके हाथ की दो उंगलियों में गहरा कट लग गया. उसके हाथ से खून बहने लगा. इसके बाद उसके परिजन मनन को उपचार के लिए चिकित्सक के यहां ले गए.

What do you think?

Written by Neeraj Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

उत्तराखंड में राशन कार्ड धारको के लिए अच्छी खबर, गेंहू-चावल-नमक के बाद अब मिलेगा तेल

BREAKING: उत्तराखंड हाईकोर्ट सख्त, यहां सब खनन मशीनों को सीज करने के दिए आदेश, मांगी रिपोर्ट