in , ,

उत्तराखंड में मिले कोरोना के 3 नए मरीज, डेंगू का कहर भी जारी –

देहरादून – देहरादून में डेंगू और कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं, वहीं बीते दिन जिले में 3 कोरोना संक्रमित पाए गए और तीनों मरीज स्थानीय हैं, बीते मंगलवार को भी कोरोना के 4 केस सामने आए थे, इधर डेंगू के भी 4 पॉजिटिव मरीज मिले हैं, हालांकि तीनों कोरोना संक्रमित मरीजों की स्थिति सामान्य है |

देहरादून जिले में बुधवार तक 94 कोविड मामले सामने आए हैं, इनमें 79 मरीज स्थानीय, जबकि 15 बाहर के हैं, अभी तक आए मामलों में 74 मरीज संक्रमण से रिकवर हुए हैं |

फिलहाल 5 केस एक्टिव हैं, इनमें से 4 रोगी होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 1 मरीज ऋषिकेश स्थित एम्स में एडमिट है, देहरादून सीएमओ डॉक्टर मनोज शर्मा ने बताया कि कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से सतर्क है, उन्होंने सलाह दी कि अगर किसी व्यक्ति को खांसी, जुकाम, बुखार, गले में खराश जैसे लक्षण नजर आ रहे हैं तो वह निकटवर्ती अस्पताल में जाकर डॉक्टर को जरूर दिखाएं |

उन्होंने बताया कि संक्रमण को लेकर सभी अस्पतालों को जरूरी दिशा-निर्देश पहले ही जारी कर दिए गए हैं, उन्होंने बताया कि सभी अस्पतालों में जांच और बेड की सुविधाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है, देहरादून में लगातार हो रही बारिश और वातावरण में बढ़ रही नमी डेंगू मच्छर के लिए अनुकूल वातावरण तैयार कर रही है, बुधवार को डेंगू के 4 केस सामने आए हैं, स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार अब तक डेंगू के 9978 मरीजों के सैंपल कलेक्ट किए गए, जिसमें अब तक 168 मरीजों में डेंगू की पुष्टि हुई है, इनमें 87 देहरादून के निवासी हैं, जबकि 81 रोगी अन्य जिलों व राज्य के बाहर के हैं |

फिलहाल डेंगू से अब तक 153 लोग रिकवर हो गए हैं, फिलहाल 15 एक्टिव केस हैं, जिसमें 9 मरीज श्री महंत इंद्रेश अस्पताल, 3 पेशेंट हिमालयन अस्पताल, 1 ग्राफिक एरा और 2 मरीजों का इलाज राजकीय दून मेडिकल कॉलेज चिकित्सालय में चल रहा है, राहत की बात है कि इस सीजन में डेंगू से किसी की मौत नहीं हुई है |

What do you think?

Written by Prachi Saklani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

आज पर्वतीय इलाकों में है भारी बारिश की चेतावनी – 87 सड़कें ब्लॉक, आज बंद रहेंगे सभी स्कूल, यलो अलर्ट जारी

कार्बेट नेशनल पार्क जंगल सफारी – अब सैलानी उठा सकेंगे मानसून में भी सफारी और ट्री हाउस नाइट स्टे का लुत्फ