in

भारी बारिश के चलते अमरनाथ यात्रा लगातार दूसरे दिन भी स्थगित – AMARNATH YATRA

अनंतनाग: खराब मौसम को देखते हुए आज गुरुवार को भी एक बार फिर अमरनाथ यात्रा 2025 को रोक दिया गया है. जानकारी के मुताबिक बालटाल और पहलगाम आधार शिविरों से यात्रियों को आगे नहीं जाने दिया गया. अधिकारियों ने बताया कि पिछले दो दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते यह फैसला लिया गया है.

कश्मीर के संभागीय आयुक्त विजय कुमार बिधूड़ी ने बताया कि लगातार हो रही बारिश के कारण प्रभावित तीर्थयात्रा मार्ग पर मरम्मत कार्य को भी रोक दिया गया है. उन्होंने आगे कहा कि लगातार बारिश की वजह से पटरियों पर तत्काल मरम्मत और रखरखाव कार्य किए जाने की आवश्यकता है, इसलिए यह निर्णय लिया गया है कि आज दोनों आधार शिविरों से पवित्र गुफा की ओर किसी भी प्रकार की आवाजाही की अनुमति नहीं दी जाएगी

संभागीय आयुक्त ने यह भी कहा कि तीर्थयात्रियों को बालटाल आधार शिविर से उतरने की अनुमति दी जाएगी, बशर्ते पर्याप्त सुरक्षा दल तैनात हों. हालांकि, गुरुवार रात पंचतरणी शिविर में रुके यात्रियों को बीआरओ और पर्वतीय बचाव दलों की पर्याप्त तैनाती के तहत बालटाल तक जाने की अनुमति दी जा रही है. उन्होंने कहा कि मौसम की स्थिति के आधार पर तीर्थयात्रा कल फिर से शुरू होने की उम्मीद है. वहीं, राज्य के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग (डीआईपीआर) के अनुसार, श्री अमरनाथजी यात्रा 2025 के दौरान अब तक 2.47 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन कर चुके हैं.

वहीं, इससे पहले बुधवार को जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने अमरनाथ यात्रा में रिकॉर्ड भीड़ आने की उम्मीद जताई. उन्होंने अप्रैल में पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद श्रद्धालुओं की संख्या को लेकर पैदा हुई आशंकाओं का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि इस हमले ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया था. उमर अब्दुल्ला ने कहा कि अमरनाथ यात्रा 9 अगस्त तक जारी रहेगी और मुझे उम्मीद है कि यह संख्या बढ़ेगी. एक समय था जब पहलगाम हमले के बाद ऐसा लग रहा था कि अमरनाथ यात्रा पर शायद ही कोई आएगा, लेकिन हम ढाई लाख के आंकड़े को छू चुके हैं और अगर यह इसी तरह रहा तो हम आसानी से तीन लाख और साढ़े तीन लाख को पार कर जाएंगे.

बता दें, अमरनाथ यात्रा अमरनाथ गुफा की एक वार्षिक तीर्थयात्रा है, जहां भक्त भगवान शिव की पूजा करते हैं. दक्षिण कश्मीर में 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर के लिए 38 दिवसीय वार्षिक अमरनाथ तीर्थयात्रा 3 जुलाई को शुरू हुई और 9 अगस्त को समाप्त होगी.

What do you think?

Written by Prachi Saklani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

भद्रराज मंदिर में नया नियम लागू, अमर्यादित वस्त्र पहनकर श्रद्धालु नहीं कर सकेंगे प्रवेश

नई टीम बनाने से पहले दिग्गजों का मन टटोल रहे हैं अध्यक्ष, पार्टी के पूर्व मुख्यंमत्रियों से रायशुमारी –