विकासनगर: देहरादून जिले से बड़े हादसे की खबर आ रही है। बताया जा रहा है कि विकासनगर-कालसी चकराता मोटर मार्ग पर एक कार हादसे का शिकार हो गई। ककाडी खड्ड व चामडचील के बीच एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसका हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है।
ये भी पढ़ें: दर्दनाक हादसा- शादी की खुशियां मातम में बदली, पांच लोगों की मौत-चार गंभीर घायल
मिली जानकारी के अनुसार कार में दोनों दंपति सवार थे। बताया जा रहा है कि कालसी चकराता मोटर मार्ग पर रविवार सुबह एक सड़क हादसा हो गया। जिसमें विकासनगर से सहिया कनबुआ की ओर जा रही अल्टो कार ककाडी खड्ड व चामडचील के बीच अनियंत्रित होकर दो सौ मीटर गहरी खाई में जा गिरी।
ये भी पढ़ें: जौलीग्रांट के पास से दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से दो लोगों की मौत
वहीं सूचना पर कालसी थाना पुलिस व एसडीआरएफ तत्काल मौके पर पहुंची और खाई में उतर कर शव को रेस्क्यू किया। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बताया जा रहा है कि कार में दो ही लोग सवार थे।
GIPHY App Key not set. Please check settings