in

आंगनबाड़ी और सहायिकाओं के लिए खुशखबरी, मिलेगी सेवानिवृत्ति के बाद अब पेंशन

देहरादून- उत्तराखंड की लगभग 40 हजार आंगनबाड़ी और सहायिकाओं को सेवानिवृत्ति बाद पेंशन देने की तैयारी है। महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्या ने बुधवार को एक उच्च स्तरीय बैठक में अधिकारियों को जल्द से जल्द इसका प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए हैं।

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड टूरिस्ट स्पॉट देवभूमि की 10 खास डेस्टिनेशन जो बनाएँगी आपकी छुट्टियाँ यादगार

मंत्री आर्या ने कहा कि सरकार पहले से ही आंगनबाड़ी कार्यकर्ता और सहायिकाओं को बढ़ा हुआ मानदेय दे रही है, अब सरकार उन्हें सेवानिवृत्ति बाद सामाजिक व आर्थिक सुरक्षा के लिए पेंशन देने की तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करने जा रहा है। इस समय महिलाओं को सशक्त करने की दिशा में यह अहम कदम साबित होगा। बैठक में अधिकारियों ने इस योजना के संचालन के लिए तीन संभावित प्रारूप भी प्रदर्शित किए, इनमें से किसी का चयन कैबिनेट में किया जाएगा ।

ये भी पढ़ेंः HMPV वायरस को लेकर उत्तराखंड में अलर्ट, स्वास्थ्य विभाग ने जारी की गाइडलाइन, पढ़ें

बैठक में ग्रामीण क्षेत्रों में आंगनबाड़ी और सहायिकाओं के 7038 पदों पर चल रही भर्ती प्रक्रिया की प्रगति की जानकारी ली गई। मंत्री आर्या ने बताया कि आवेदन शुरू होने के पहले छह दिन में 20 हजार से ज्यादा महिलाएं आवेदन कर चुकी है। जबकि आवेदन की तारीख 31 जनवरी तक है। संभावना है कि आवेदकों की संख्या एक लाख तक पहुंच सकती है।

What do you think?

Written by Neeraj Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

a collage of a car driving on a snowy road उत्तराखंड टूरिस्ट स्पॉट

उत्तराखंड टूरिस्ट स्पॉट देवभूमि की 10 खास डेस्टिनेशन जो बनाएँगी आपकी छुट्टियाँ यादगार

उत्तराखंड में राशन कार्ड धारको के लिए अच्छी खबर, गेंहू-चावल-नमक के बाद अब मिलेगा तेल