in ,

क्रिकेट प्रेमियों के लिए अच्छी खबर, कांगुड़ा प्रीमियर लीग के 10वें सीजन का इस दिन होगा शुभारंभ, पढ़ें डिटेल्स

देहरादूनः देवभूमि खेल मैदान कांगुड़ा, मैडखाल टिहरी गढ़वाल में क्रिकेट टूर्नामेंट कांगुड़ा प्रीमियर लीग के दसवें सीजन का शुभारंभ होने वाला है। जिसकी कवायद तेज हो गई है। इस लीग की शुरूआत आठ जनवरी 2025  से हो रही है। लीग का रनरअप इनाम 11 हजार और विनर प्राइज 31 हजार रखा गया है।

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बढ़ सकता है ठंड का प्रकोप, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना

बता दें कि कांगुड़ा प्रीमियर लीग एक टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट है। जिसके लिए बॉल समिति द्वारा दी जाएगी। प्रत्येक टीम को दो लीग मैच मिलेंगे। एक टीम से अधिकतम 15 खिलाड़ी होंगे। टूर्नामेंट में LBW को छोड़ कर सभी अंतरराष्ट्रीयनियम लगू होंगे। मैच पिच के दोनों छोर से खेले जाएंगे।  लीग मैच 12-12 ओवर एवं सेमीफाइनल और फाइनल 16-16 ओवरों का खेला जाएगा। कांगुड़ा प्रीमियर लीग की एंट्री फीस 3300/ टीम रखी गई है। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक प्रीतम पंवार, मुलायम ,रोहित सिंह रावत,प्रभा बिष्ट रहेंगे।

लीग से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए संपर्क सूत्र

प्रीतम रावत 7453954633

अर्जुन रावत 9717989510

विजयपाल 7300639359

गोविन्द पंवार 9536514168

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम 2025 की डेटशीट जारी, देखें किस दिन होगा कौनसा पेपर

आयोजक समिति में विजयपाल सिंह, राजेश, उमेद सिंह, आदित्य सिंह, आनंद सिंह, मनवीर सिंह, मनोज सिंह, अखिलेश, संदीप सिंह शामिल है। वहीं इसमें विशेष सहयोग महेश रावत, राकेश प्रसाद भट्ट, गिरीश लोहार ,ऋतिक रावत, एलेन रावत, कार्तिक रावत, सुरेश, अनमोल, सूरज, पंकज, योगेश सिंह, राहुल, सुरेश, गुलशन, अनुराज, लक्की, सुरेंद्र, विकाश, मनीष, सुजल, शुभम का है।

What do you think?

Written by Neeraj Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

a collage of a car driving on a snowy road उत्तराखंड टूरिस्ट स्पॉट

उत्तराखंड में बढ़ सकता है ठंड का प्रकोप, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना

BREAKING: उत्तराखंड निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस ने जारी की स्टार प्रचारकों की लिस्ट, देखें