in ,

उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम 2025 की डेटशीट जारी, देखें किस दिन होगा कौनसा पेपर

उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम 2025 की डेटशीट

देहरादूनः बोर्ड एग्जाम को लेकर छात्र-छात्राओं के लिए बड़ी खबर है। उत्तराखंड विद्यालयी शिक्षा परिषद बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के बोर्ड एग्जाम की डेटशीट शनिवार को जारी कर दी गई है। जिसके मुताबिक उत्तराखंड बोर्ड के 10वीं और 12वीं के एग्जाम 21 फरवरी से शुरू होकर 11 मार्च तक चलेगे। वहीं दिव्यांग बच्चों के लिए प्रति घंटा 20 मिनट अतिरिक्त बढ़ाया गया है। पहला पेपर 10वीं का हिंदुस्तानी संगीत का होगा जो 21 फरवरी को होगा। वहीं इसके बाद 22 फरवरी को 10वीं 12वीं दोनो का हिंदी का पेपर होगा।

ये भी पढ़ेंः यूकेपीएससी ने जारी किए इस भर्ती परीक्षा के एडमिट कार्ड, ऐस करें डाउनलोड, पढ़ें डिटेल्स

मिली जानकारी के अनुसार आज उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षाओं को लेकर शनिवार को बोर्ड सभागार में निदेशक के नेतृत्व में बैठक आयोजित की गई थी। बैठक में एग्जाम की डेटशीट जारी की गई है। साथ ही एग्जाम को लेकर बड़े फैसले लिए गए है। इस बार प्रदेश भर में बोर्ड परीक्षा नकल विहीन एवं पारदर्शिता से कराने के निर्णय लिया गया है। परीक्षा केंद्रों पर मोबाइल फोन ले जाना पूरी तरह प्रतिबंधित रहेगा।

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड बोर्डः 10वीं-12वीं के छात्र-छात्राओं के लिए काम की खबर, इस दिन से होंगे एग्जाम, पढ़ें

वहीं परीक्षार्थियों से अपील है कि वे अपनी पढ़ाई की योजना बनाकर समय का सदुपयोग करें। वहीं हाई स्कूल इंटरमीडिएट की लिखित परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च तक संपन्न कराई जाएगी। यह परीक्षा मध्य एकल पाली में सुबह 10:00 बजे से 1:00 बजे होगी। दिव्यांग बच्चों के लिए प्रति घंटा 20 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे।

बताया जा रहा है कि बोर्ड परीक्षा प्रदेश के 1245 परीक्षा केंद्रों पर संपन्न होगी। इन परीक्षा केंद्रों में 165 संवेदनशील और 5 अति संवेदनशील केंद्र बनाए गए हैं. वहीं 49 एकल केंद्र और 1196 मिश्रित केंद्र बनाए गए हैं। इस साल हाईस्कूल में 11 लाख 36 हजार 688 और इंटरमीडिएट में 10 लाख 9 हजार 99 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। टिहरी गढ़वाल जिले में सबसे अधिक केंद्र 135, जनपद चंपावत में सबसे कम केंद्र 42 बनाए गए हैं। वहीं, हाईस्कूल में संस्थागत छात्र 114420 और व्यक्तिगत छात्र 2268 है तो वही इंटरमीडिएट में संस्थागत छात्र 105298 और व्यक्तिगत छात्र 4401 है।

What do you think?

Written by Neeraj Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

उत्तराखंड की राजनीति से बड़ी खबर, कांग्रेस के उपाध्यक्ष ने थामा बीजेपी का दामन, सीएम ने दिलाई सदस्यता

RRB का बड़ा फैसला, अब 10वीं पास भी पा सकेंगे रेलवे में नौकरी, बदले नियम