in

नैनीताल: तीन दिन से लापता युवक का मिला शव, जांच में जुटे वन विभाग और पुलिस

नैनीताल : लालकुआं कोतवाली क्षेत्र अन्तर्गत बिंदुखत्ता से 3 दिन से लापता युवा व्यापारी का लालकुआँ पंतनगर बाईपास के पास झाड़ियां से शव बरामद हुआ है, मौके पर लालकुआं, पंतनगर पुलिस के साथ-साथ फॉरेंसिक टीम एवं वन विभाग के कर्मचारी जांच पड़ताल में जुट गए हैं। क्षेत्रवासी उक्त व्यापारी की मौत हाथी के हमले से होना भी मान रहे हैं।

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में सूखी ठंड से मिलेगी राहत, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना

प्राप्त जानकारी के अनुसार गत 6 दिसंबर से लापता कालिका मंदिर क्षेत्र में साइकिल मरम्मत की दुकान चलाने वाले हरपाल उर्फ राकेश उम्र 32 वर्ष जो कि शादीशुदा होने के साथ-साथ उसके दो बच्चे हैं, जिसमें एक बेटी एवं बेटा शामिल है, वह 6 दिसंबर को किसी काम से घर से निकला था जो कि आज तक वापस घर नहीं पहुंचा, परिजनों ने लालकुआं कोतवाली में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, आज प्रातः चरवाहों ने पंतनगर बाईपास के पास रुद्रपुर रोड में मिट्टी में लतपत हुए हरपाल के शव को बरामद किया, कुछ ही देर बाद बिंदुखत्ता के लोगों ने उसकी शिनाख्त कर ली, मौके पर पंतनगर पुलिस के साथ-साथ लालकुआं कोतवाली पुलिस और वन विभाग की टीम ने छानबीन शुरू कर दी है, साथ फोरेंसिक एक्सपर्ट भी घटना की जांच करने में जुट गए हैं।

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, देहरादून में तेज हवाओं के साथ हुई बारिश, आईएमडी ने इन जिलों के लिए जारी किया अलर्ट।

प्रत्यक्ष दर्शन का कहना है कि युवक की मौत जंगली हाथियों के हमले से भी हो सकती है, क्योंकि जिस स्थान पर दुकानदार का शव पड़ा हुआ है, वहां अक्सर हाथियों की मौजूदगी रहती है। वन विभाग इस एंगल की भी घटना की जांच में जुटा हुआ है। इधर एसपी सिटी उत्तम सिंह नेगी का कहना है कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मौत के कारणों का पता लगाया जा रहा है उन्होंने कहा कि फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

इधर वन क्षेत्राधिकारी रूपनारायण गौतम का कहना है कि प्रथम दृष्टिया युवक की मौत हाथी के हमले हुई है फिलहाल पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा उन्होंने कहा कि वन विभाग द्वारा मुआवजा की तैयारी की जा रही है।

What do you think?

Written by Neeraj Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

शीतकालीन चारधाम यात्रा का शुभारंभ, श्रद्धालुओं के लिए की गई है ये व्यवस्था

बम से उड़ाने की धमकी

दिल्ली के स्कूलों को एक बार फिर मिली बम से उड़ाने की धमकी, बच्चों को घर भेजा गया, जांच जारी