नीलकंठ मार्ग पर पहाड़ी से हुए भूस्खलन होने से ट्रक गंगा में समां गया , इस हादसे में चालक सहित दो लोग गंगा में बाह गए , और दो श्रमिक घायल हो गए ;
हादसा उस समय हुआ जब ट्रक में पंचर लगाया जा रहा था उसी समय भूस्खलन हो गया और ट्रक गंगा में समां गया
एसडीआरएफ लापता लोगो की तलाश में जुटी है सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है लेकिन अभी तक कुछ पता नहीं चल पाया है
लक्ष्मण झूला थानाध्यक्ष ने बताया हादसा सुबह 6 बजे नीलकंठ मार्ग गुफा के पास हुआ था ट्रक लंढौरा से ईंट लेकर घट्टूघाट जा रहा था लेकिन पंचर हो गया और खड़ा था और उसी दौरान भूस्खलन में ट्रक गंगा में जा समाया
GIPHY App Key not set. Please check settings