in

तीर्थनगरी ऋषिकेश की होने वाली है कायाकल्प, 100 करोड़ के प्रोजेक्ट से बदलेगी तस्वीर

देहरादून। उत्तराखंड की तीर्थनगरी ऋषिकेश की कायाकल्प होने वाली है। बता दें कि केंद्रीय वित्त मंत्रालय में तीर्थनगरी ऋषिकेश में पयर्टन विभाग के अधीन विभिन्न परियोजनाओं के लिए योजना के तहत कुल 100 करोड़ रुपए मंजूर किए हैं, जिसमें से प्रथम किश्त के रूप में 66 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं। जिसके लिए सीएम धामी ने केंद्र का आभार व्यक्त किया है।

मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लंबे समय से इस विशेष वित्तीय सहायता के लिए प्रयासरत थे, उनकी इस बारे में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से बात भी हो चुकी थी। सीएम के प्रयासों के बाद अब प्राप्त वित्तीय सहायता से सरकार ऋषिकेश को पर्यटन नगरी के रूप में विकसित करेगी। केंद्र द्वारा प्रथम किश्त के रूप में 66 करोड़ रुपए जारी किए गए हैं।जबकि दूसरी किश्त के 34 करोड़ रुपए, प्रथम चरण की सहायता 75 प्रतिशत तक खर्च करने पर जारी की जाएगी।

वहीं मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार की ओर से उत्तराखंड को ‘स्पेशल असिस्टेंस टू स्टेट फॉर कैपिटल इनवेस्टमेंट 2024 – 25 योजना‘ के तहत 66 करोड़ रुपए का विशेष लोन (सहायता) जारी करने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार व्यक्त किया है।

What do you think?

Written by Neeraj Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

65525

देहरादूनः टोल प्लाजा लच्छीवाला के पास बारातियों से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त, तीस लोग थे सवार

उत्तराखंड: पंतनगर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की कवायद तेज, 524.70 एकड़ भूमि पर दिया गया भौतिक कब्जा