देहरादूनः उत्तराखंड में पश्चिम विक्षोभ का असर देखने को मिल रहा है। प्रदेश में जहां बारिश-बर्फबारी का दौर जारी है तो वहीं मौसम विभाग ने कई जिलों के लिए अलर्ट जारी किया है। जिसको देखते हुए चमोली जनपद में संचालित सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड में सूखी ठंड से मिलेगी राहत, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना
मिली जानकारी के अनुसार मौसम विभाग ने 28 दिसंबर को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और रुद्रप्रयाग जिलों में तीन हजार मीटर से ज्यादा ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हेवी स्नोफॉल का अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अगले 24 घंटों में राजधानी देहरादून समेत अन्य पहाड़ी जिलों में कई-कई बार बारिश और बर्फबारी का अनुमान जताया है।
ये भी पढ़ेंः पहाड़ों से लेकर मैदान तक मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट, पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड
मौसम के इस बदलाव के कारण तामपान में भी गिरावट आएगी। इसी कारण कुछ जिलों में शीत लहर जैसे हालात हो सकते हैं। ऐसे में विशेष कर बुजुर्ग और बच्चों को ठंड से बचने के लिए सावधानी बरतने की अपील की गई है। जिसको देखते हुए शासन ने चमोली जनपद में संचालित सभी सरकारी, गैर-सरकारी, निजी विद्यालयों (कक्षा 1 से 12 तक) और आंगनवाड़ी केंद्रों में अवकाश घोषित किया गया है।
मुख्य शिक्षा अधिकारी चमोली ने इस आदेश का अनुपालन सुनिश्चित करने के लिए सभी विद्यालयों और जिला कार्यक्रम अधिकारी (बाल विकास) चमोली को निर्देश जारी किए हैं।
GIPHY App Key not set. Please check settings