in ,

Women Cricketer Raghavi Bisht का सीनियर इंडिया वूमेन टीम में चयन,

टिहरीः Women Cricketer Raghavi Bisht  उत्तराखंड में प्रतिभाओं की कमी नहीं हैं। छोटा से राज्य के प्रतिभावान खिलाड़ी विश्व फलक में अपनी चमक बिखेर रहे हैं। साथ ही देश प्रदेश का नाम भी रोशन कर रहे है। बताया जा रहा है कि कीर्तिमान रचने वाली टिहरी की बेटी राघवी बिष्ट ने एक बार फिर प्रदेश का मान बढ़ाया है। उनका चयन सीनियर इंडिया वूमेन टीम में हुआ है। ये भी पढेंः उत्तराखंडः किसान के बेटे युवराज आईपीएल में खेलते आएंगे नजर, जानें किस टीम में खेलेंगे

अगले दो सप्ताह में राघवी बिष्ट खेलेंगी ये मैच

मिली जानकारी के अनुसार  Women Cricketer Raghavi Bisht मूल रूप से टिहरी जिले के चंगोरा गांव की रहने वाली है।बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की महिला चयन समिति ने 13 दिसंबर 2024 की रात 15 सदस्यीय टीम की घोषणा की है जो अगले दो सप्ताह में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी। इस टीम में राघवी का चयन भारतीय क्रिकेट महिला टीम के लिए किया गया है। वह अगले दो सप्ताह में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी20 और इतने ही वनडे मैच खेलेगी। हरमनप्रीत कौर टीम की अगुआई करेंगी। ये भी पढेंः पत्रकारों और कांग्रेस कार्यकर्ताओं की भिडंत पर प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा की प्रतिक्रिया, कही ये बात

लड़कों के साथ गली क्रिकेट खेलती थीं राघवी

बता दें कि राघवी के पिता आनंद सिंह बिष्ट बिजनेस मैन है। जापान में उनका होटल है। तो माता नीलम बिष्ट पूर्व प्रमुख भिलंगना व निर्वतमान जिला पंचायत सदस्य दल्ला आरगढ है। बता दें कि राघवी बचपन से क्रिकेट खेलने का शौक था और वह लड़कों के साथ गली क्रिकेट खेलती थीं। साल 2016 में उन्होंने औपचारिक रूप से क्रिकेट खेलना शुरू किया और कुछ ही सालों में राज्य की टीम में शामिल हो गईं। जिसके बाद नए कीर्तिमान बना रही है। ये भी पढेंः IPL Auction 2025: बिके और न बिके खिलाड़ियों की अंतिम सूची

उभरता हुआ स्टार खिलाड़ी

यह पहली बार नहीं है, जब राघवी बिष्ट ने प्रदेश का नाम रोशन किया है, इससे पहले भी वो साल 2022 में उत्तराखंड का नाम रोशन कर चुकी हैं। महिला अंडर 19 वनडे टूर्नामेंट में दोहरा शतक लगाकर इतिहास रचा था।उत्तराखंड के लिए कई रिकॉर्ड स्थापित करने वाली राघवी बिष्ट को पिछले ऑस्ट्रेलियाई दौरे का इनाम मिला है। भारतीय टीम को भले ही वनडे सीरीज़ में 1-2 से हार का सामना करना पड़ा लेकिन वनडे सीरीज़ में भारत को एक उभरता हुआ स्टार खिलाड़ी मिल गया।

 

What do you think?

Written by Neeraj Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

दर्दनाक हादसे में ड्यूटी से लौट रहे वन दरोगा का निधन, शोक की लहर

उत्तराखंड ब्रेकिंग: अब इस नगर पालिका की अनन्तिम अधिसूचना सूची में हुआ संशोधन,