in

उत्तराखंडः ज्वैलरी शॉप में चोरी करने वाले अन्तर्राज्यीय गिरोह का पर्दाफाश, दो महिलाएं गिरफ्तार

अन्तर्राज्यीय ज्वैलरी शॉप चोरी गिरोह की सरगना थी महिला, ऐसे देती थी वारदात को अंजाम

अल्मोड़ा पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने ज्वैलरी शॉप चोरी गिरोह का  भंड़ाफोड़ करते हुए गिरोह की सरगना सहित दो महिलाओं को गिरफ्तार किया है। यह गिरोह बेतालघाट क्षेत्र में ज्वैलरी शॉप में चोरी की घटना को अंजाम देने की फिराक में जा रहे थे। उससे पहले ही पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार महिलाओं के पास से चोरी किया गया सोने का एक लॉकेट भी बरामद किया गया। गिरफ्तार महिलाओं पर पहले भी अपराधिक मुकदमे दर्ज है।

मिली जानकारी के अनुसार  भतरौजखान निवासी एक व्यक्ति राजेश चौधरी ने दिनांक 13 अक्टूबर 2023 को पुलिस को तहरीर दी थी कि उनकी ज्वैलरी की दुकान से दिनांक 04 अक्टूबर को दो अज्ञात महिलाओं द्वारा सोने की ज्वैलरी चोरी कर ली हैं। मामले में पुलिस जांच में जुटी हुई थी। कड़ी मश्क्कत के बाद पुलिस ने घुघुतिधार तिराहा, मोहान से चोरी में संलिप्त दो महिला अभियुक्तों चम्पा देवी व सुनीता को गिरफ्तार करते हुए उनके कब्जे से सोने का एक लॉकेट बरामद किया गया।

ऐसे देते थे घटना को अंजाम

आरोपी महिलाओं ने पुलिस पूछताछ में बताया कि यह एक अन्तर्राज्यीय ज्वैलरी शॉप चोरी गिरोह है जिसकी मुखिया गिरफ्तार अभियुक्ता चम्पा देवी हैं। गिरोह के सदस्य अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर ज्वैलरी चोरी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। सबसे पहले यह लोग बाजार की रेकी करते हैं जिस ज्वैलरी शॉप में ज्वैलर अकेला हो उसके निशाना बनाते हैं और ज्वैलरी देखने के बहाने ज्वैलर्स का ध्यान भटका कर उसमें से कुछ ज्वैलरी चुरा लेते हैं। इनके साथ आये अन्य गिरोह के सदस्य मौके का फायदा उठाकर ज्वैलरी को लेकर निकल जाते हैं।

गिरोह की सरगना को चोरी की घटना को अंजाम देने के बाद डबल हिस्सेदारी मिलती थी। भतरौजखान में की गयी ज्वैलरी चोरी में से गिरोह की सरगना को चम्पा देवी को सोने का लॉकेट पसन्द आ गया था जिसे वह स्वंय पहन रही थी। इन महिलाओं को और चुरायी गयी सोने की लॉकेट को भतरौजखान निवासी वादी ने पहचान लिया।सरगना चम्पा देवी गिरोह के अन्य सदस्यों के साथ इससे पहले भी ज्वैलरी चोरी के मामलों में उपरोक्त महिला अभियुक्त मथुरा, सितारगंज, शीशगढ़ बरेली, प्रेमनगर देहरादून से जेल जा चुके हैं।

What do you think?

Written by Neeraj Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

उत्तराखंड: पंतनगर एयरपोर्ट को इंटरनेशनल एयरपोर्ट बनाने की कवायद तेज, 524.70 एकड़ भूमि पर दिया गया भौतिक कब्जा

उत्तराखंड में आउटसोर्स की आड में बड़ा फर्जीवाड़ा, अनियमित नियुक्ति को तत्काल समाप्त के निर्देश