ऋषिकेश में 498.38 करोड रुपए में बेचेगा 233.28 किमी सीवर लाइन
ऋषिकेश क्षेत्रीय विधायक व शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने के आफ जर्मन बैंक से पोषित सीवर परियोजनाओं के प्रथम चरण का कार्य भूमि पूजन कर आरंभ करवाया
इस दौरान शहरी व ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों ने शिविर की समस्या से निजात दिलाने के लिए मंत्री अग्रवाल का आभार प्रकट किया शनिवार को हरिद्वार मार्ग नंदू फॉर्म में आयोजित कार्यक्रम में वित्त एवं शहरी विकास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने बताया कि ऋषिकेश विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पांच पेज में करीब 233.28 कमी सीवर लाइन बिछाई जाएगीजिसकी अनुमानित लागत करीब 498.3 8 करोड रुपए है कैबिनेट मंत्री ने बताया कि
- प्रथम पेज में 18 0. करोड़ से करीब 6 कमी सिविल लाइन सोमेश्वर नगर गंगानगर गंगानगर अपर गंगानगर बिहार बनखंडी हनुमंत पुरम शांति नगर आवास विकास भारत बिहार आइटीबीपी कैंप सर्वर हर नगर आदि तक बिछाई जाएगी
- दूसरे पेज में 151.61 करोड़ से करीब 60.11 कमी सिविल लाइन सेल बिहार प्रगति विहार आशुतोष नगर नटराज चौक कुमार बाद भारत मंदिर आदर्श नगर सुभाष नगर टीएचडीसी बंगाली बस्ती माया कुंड मालवीय मार्ग तिलक रोड नगर निगम सदानंद मार्ग आदित्य आनंद मार्ग मार्केट आम बाग निर्मल ब्लॉक पशु लोक तक बिछाई जाएगी जबकि
- तीसरे पेज में 187.17 बीबी वाला बीबी वाला कैनल रोड क्षेत्र तथा
- पांचवें पेज में 19.79 करोड़ से अन्य क्षेत्रों में सिविल लाइन बिछाई जाएगी डॉ अग्रवाल ने सिविल लाइन के कार्यों को दो वर्षों के भीतर पूर्ण करने तथा गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह सुमित पवार जिला उपाध्यक्ष दिनेश सती महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष कविता सा निवर्तमान पार्षद लक्ष्मी रावत शिवकुमार गौतम सुंदरी कंडवाल राजेंद्र बिष्ट विकास देवटिया महिला मोर्चा मंडल अध्यक्ष निर्मला माधवी गुप्ता पुनीता भंडारी उषा जोशी विनोद मिश्रा आदि उपस्थित रहे
GIPHY App Key not set. Please check settings