in

दवा फैक्ट्री का दुकानों पर छापा दो के लाइसेंस निलंबन की संस्तुति

ड्रग और विजिलेंस की टीम पहुंची, तेलंगाना टीम की कार्यवाही के बाद हरकत में आए अफसर

दवा फैक्ट्री का दुकानों पर छापा दो के लाइसेंस निलंबन की संस्तुति ड्रग और विजिलेंस की टीम पहुंची, तेलंगाना टीम की कार्यवाही के बाद हरकत में आए अफसर

दवा फैक्ट्री का दुकानों पर छापा दो के लाइसेंस निलंबन की संस्तुति

ड्रग और विजिलेंस की टीम पहुंची, तेलंगाना टीम की कार्यवाही के बाद हरकत में आए अफसर

कोटद्वार । सिडकुल के सिगड्डी क्षेत्र के एक दवा फैक्ट्री में बीते 28 – 29 फरवरी को नकली दवाइयां के भंडाफोड़ के बाद देर से ही सही उत्तराखंड की विजिलेंस वार्ड ड्रग विभाग हरकत में आ गया है। विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार तड़के सिगड्डी सिडकुल की दवा कंपनियों में छापा मारा।

जांच के बाद यहां दो फैक्ट्री के लाइसेंस निलंबन करने की संस्तुति उत्तराखंड के अपर आयुक्त/औषधि नियंत्रक से की गई है। इसके बाद टीम ने कोटद्वार में कई दवा विक्रेताओं की दुकान में भी छापा मारा। इस दौरान कई दुकानों में अनियमितताएं पाई गईं। संबंधित दुकानों को नोटिस देखकर उनके खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं।

               दवा फैक्ट्री का दुकानों पर छापा दो के लाइसेंस निलंबन की संस्तुति ड्रग और विजिलेंस की टीम पहुंची, तेलंगाना टीम की कार्यवाही के बाद हरकत में आए अफसरदवा फैक्ट्री का दुकानों पर छापा दो के लाइसेंस निलंबन की संस्तुति ड्रग और विजिलेंस की टीम पहुंची, तेलंगाना टीम की कार्यवाही के बाद हरकत में आए अफसर

दवा विक्रेताओं के यहां औचक निरीक्षण करती टीम

वरिष्ठ औषधि निरीक्षक नीरज कुमार व मानेंद्र सिंह राणा की अगुवाई में खाद्य सरंक्षा औषधि प्रशासन (एफडीए) की टीम ने बुधवार को सिडकुल सिगड्डी की आठ दवा फैक्ट्री में आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान दो कंपनियां रियल लैब और जिओन लाइफ साइंसेज फैक्ट्री में कई अनियमितताएं पाई गई। वरिष्ठ औषधि निरीक्षक ने बताया कि कोटद्वार में भी पांच दवा विक्रेताओं के यहां औचक निरीक्षण किया गया इसमें कई अनियमिताएं पाई गई।

संबंधित दवा की दुकानों को नियम अनुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। एफडीए की टीम के कोटद्वार में पहुंचने पर दवा फैक्ट्री और विक्रेताओं में पूरे दिन हड़कंप मचा रहा। टीम ने इन दोनों फैक्ट्रियों के लाइसेंस निलंबन की संस्तुति उच्च अधिकारियों से की है। एफडीए के टीम के कार्यवाही के दौरान विभागीय विजिलेंस के निरीक्षक जगदीश रतूड़ी व संजय सिंह नेगी भी शामिल रहे।

What do you think?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

के कविता

‘के कविता ने AAP नेताओं को ₹100 करोड़ का भुगतान किया’: प्रवर्तन निदेशालय

NEETIIT Academy

आईआईटी जेईई व नीट परीक्षा की तैयारी नवी क्लास से शुरू कर दें – NEETIIT Academy