Chakrata Car Accident: रिपोर्टर हरीश शर्मा उत्तराखंड में हादसों का सिलसिला थम नही रहा है। बड़े हादसे की खबर त्यूणी- चकराता-मसूरी राष्ट्रीय राजमार्ग से आ रही है। यहां घूमने जा रहे पांच दोस्त दर्दनाक हादसे का शिकार हो गए। बताया जा रहा है कि उनकी कार लोखंडी के पास पैरापिट को तोड़ते हुए गहरी खाई में गिर गई। हादसे में एक की मौत हो गई है जबकि अन्य गंभीर घायल हो गए है।
ये भी पढेंः दर्दनाक हादसा- शादी की खुशियां मातम में बदली, पांच लोगों की मौत-चार गंभीर घायल
मिली जानकारी के अनुसार चकराता त्यूणी मोटर मार्ग पर लोखंडी के पास एक कार 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि कार सवार पांच लोग दोस्त थे जो बर्फ देखने जा रहे थे। कार सवार तीन युवक और दो युवतियां सवार थे। दुर्घटना में एक युवक की मौत हो गई। बाकी चार गंभीर घायल हैं। कार सवार घायलों को खाई से बाहर निकाल लिया गया है। घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए चकराता सीएचसी ले जाया गया।
ये भी पढ़ेंः दर्दनाक हादसा देहरादून में दर्दनाक सड़क हादसा, छह छात्रों की मौत
बताया जा रहा है कि आसपास के ग्रामीणों ने घायलों को खाई से निकलकर 108 इमरजेंसी एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए सीएचसी चकराता भिजवाया। सभी घायलों की हालत गंभीर है। इसके बाद उन्हें 108 एम्बुलेंस और तहसील के वाहनों से सीएचसी चकराता पहुंचाया गया। अस्पताल के डाक्टर ने एक युवक करन रावत को मृत घोषित कर दिया। दो युवतियों और दो युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद सीएचसी चकराता के डाक्टर रोहित कुमार ने गम्भीर हालत को देखते हुए हायर सेंटर रेफर कर दिया।
ये भी पढ़ेंः जौलीग्रांट के पास से दर्दनाक हादसा, अज्ञात वाहन की टक्कर से दो लोगों की मौत
मृतक की पहचान करण रावत पुत्र प्रीतम सिंह रावत, निवासी चंबा, टिहरी के रूप में हुई। वहीं घायलों की पहचान आकाश रावत पुत्र कुमार सिंह रावत, निवासी चंबा टिहरी (लक्ष्मीनगर, दिल्ली), ऋषभ पुत्र राजेंद्र सिंह, चंबा, टिहरी (इंदिरापुरम, दिल्ली, सपना पुत्री उदय सिंह, विजय कैंप रोड, रायवाला और वैशाली पुत्री प्रीतम सिंह, निवासी लक्ष्मी वाला लालतप्पड़ के रूप में हुई है।
GIPHY App Key not set. Please check settings