उत्तरकाशी धराली में ग्राउंड जीरो पर एनडीआरएफ के कैडेवर डॉग “शव खोजी कुत्ते” ने आठ जगह सूंघकर संकेत दिए यहां खोदाई शुरू हुई मगर नीचे से तो पानी निकल आया जिससे वहां काम रोकना पड़ गया अब यहां ग्राउंड “जीपीआर” से ग्राउंड जीरो की स्कैनिंग कराई जा रही है
इस राडार की तरंगों से मलबे में दबे घरो की खोज की जाएगी,, इसके बाद जहां से सही दिशा में संकेत मिलेंगे वहीं पर खोदाई की जाएगी
उत्तरकाशी धराली में आपदाग्रस्त क्षेत्र से वहां फंसे लोगों को निकालने का काम लगभग पूरा हो ही गया है अब पुलिस और अन्य एजेंसियों ने वहां दूसरे चरण में शवों को तलाशना शुरू कर दिया है, इसके लिए शुरुआत से ही एनडीआरएफ ने वहां पर दो कैडेवर डॉग को तैनात किया था, इन डॉग की मदद से लगातार खोज अभियान चलाया जा रहा है,
GIPHY App Key not set. Please check settings