in

पांवटा रोड पर हुआ हादसा, आदूवाला के पास टैक्सी व एक बाइक की जबरदस्त टक्कर, 1 युवक की मौत, बच्चा घायल

इनोवा कार व बाइक की आमने सामने से भयानक टक्कर हुई जिसमे एक व्यक्ति की मौत हो गयी | व्यक्ति विकनगर का निवासी था |

 

 

देहरादून में पांवटा रोड पर शुक्रवार को दर्दनाक हादसा हो गया। आदूवाला के पास टैक्सी और बाइक की जबरदस्त टक्कर हो गई।

इस दौरान बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं, एक बच्च गंभीर रूप से घायल हो गया, टैक्सी इनोवा(PB01C 2425) व मोटरसाइकिल(UK07 FW 6951) स्प्लेंडर की आमने-सामने से टक्कर हो गई थी।

 

जिसमें मोटरसाइकिल सवार एक व्यक्ति राजुल(30) पुत्र अयूब निवासी ग्राम तिमली विकासनगर की जान चली गई |

 

 

वहीं, बाइक सवार एक बच्चे को विवेकानंद अस्पताल धर्मावाला सहसपुर भेजा गया, जिसके पैर में फ्रैक्चर बताया जा रहा है। पुलिस ने मौके से दोनों वाहनों को कब्जे में ले किया है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है।

 

 

What do you think?

Written by Prachi Saklani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

पंचायत चुनाव 2025 को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर पर राज्य निर्वाचन आयोग ने दी सफाई

अहमदाबाद प्लेन क्रैश:- सीएम धामी ने बैठक के दौरान मौन रखकर दी दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि