in

किसानों को आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन देने की दिशा में पीएम मोदी ने कर रहे अभूतपूर्व कार्य: कृषि मंत्री गणेश जोशी

 

देहरादून, 07 जून। देहरादून के ग्राम पंचायत सिमयारी में सुबे के कृषि एवं कृषक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत किसानों से सीधा संवाद किया और उनकी समस्याएं सुनी और अधिकारियों को तत्काल निस्तारण के निर्देश दिये।

शनिवार को कृषि मंत्री गणेश जोशी ने रायपुर विकासखण्ड के राजकीय इंटर कॉलेज भगद्वारीखाल में विकसित कृषि संकल्प अभियान के तहत आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की। कृषि मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अन्नदाताओं की चिंता करते हैं, जिसका प्रमाण प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना है।

उन्होंने बताया कि बीते 11 वर्षों में इस योजना के माध्यम से रुपये 3.68 लाख करोड़ से अधिक की सीधी सहायता देश के 11 करोड़ से ज्यादा किसानों तक पहुंचाई जा चुकी है। यह केवल आर्थिक मदद नहीं, बल्कि किसानों को आत्मनिर्भर और सम्मानजनक जीवन देने की दिशा में बड़ा कदम है।

मंत्री जोशी ने कहा कि विकसित कृषि संकल्प अभियान तभी सफल होगा जब किसान खुद इसमें सक्रिय भागीदारी निभाएंगे। उन्होंने किसानों से इस अभियान में अधिक से अधिक संख्या में शामिल होने की अपील की। कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि सरोना और क्यारा ग्राम पंचायतों में फलोत्पादन की अपार संभावनाएं हैं, विशेषकर सेब व कीवी उत्पादन के लिए। उन्होंने अधिकारियों से क्षेत्र का भौतिक निरीक्षण कर संभावनाएं तलाशने के निर्देश दिए। एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत फलदार पौधे का रोपण भी कृषि मंत्री ने किया।

इस दौरान मंत्री ने प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (पीएमजीएसवाई) के तहत निर्माणाधीन मोटर मार्ग का निरीक्षण भी किया और संबंधित अधिकारियों को निर्माण कार्य समयबद्ध रूप से पूर्ण करने और गुणवत्ता बनाए रखने के सख्त निर्देश दिए।

इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य वीर सिंह चौहान, अनुज कौशल, मंजीत रावत, ग्राम प्रधान दीपक भट्ट, नरेश नौटियाल, बालम सिंह, सुुन्दर सिंह पयाल, घनश्याम नेगी, अमरदेव भट्ट, संजय कोटवाल, दिनेश कुमार, रोशन लाल डबराल, विजयराम नौटियाल, बबीता रावत, अपर कृषि निदेशक परमाराम, मुख्य कृषि अधिकारी देवेन्द्र सिंह राणा, कृषि एवं भूमि संरक्षण अधिकारी अशोक गिरी, अभिलाषा भट्ट सहित अन्य अधिकारीगण, जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में किसान उपस्थित रहे।

What do you think?

Written by Neeraj Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार

लुटेरी दुल्हन गिरफ्तार: शादी के झांसे में फंसाकर लाखों की ठगी और ब्लैकमेलिंग का पर्दाफाश

सरकारी नौकरी 2025 सहकारी बैंकों में शीघ्र होगी बंपर भर्ती, युवाओं को मिलेंगे रोजगार के मौके