भानियावाला, जौलीग्रांट – एयरपोर्ट के पास बरसाते नाले में आए उफान से चोरपुलिया और अठुरवाला के कई घरों में दुकानों में पानी भर गया है |
साल जंगल के बरसाती नाले में उफान से भानियावाला बाजार और राष्ट्रीय राजमार्ग पूरी तरह जलमग्न हो गया है, जिस कारण कई घंटो यातायात बाधित हो गया | वहीं कई दोपहिया वाहन सवार पानी में गिर गए, फिर किसी तरह से उनको बचाया गया।
वंही एयरपोर्ट के बरसाती नाले में आए उफान से चोरपुलिया और अठुरवाला के कई घरों में दुकानों में पानी भर गया। नाले के उफान पर आने से एयरपोर्ट का पिछला गेट खोल दिया गया। जिससे हालात और भी खराब हो गए।
बीती रात से क्षेत्र में हो रही जोरदार बारिश के कारण कई जगहों पर नुकसान होने की सूचना है। भानियावाला मुख्य बाजार में दुकानों और घरों में पानी घुस गया, जिस से यातायात में काफी परेशानी हुई ।
मौके पर पहुंची नगर पालिका की जेसीबी और कर्मियों द्वारा मलबा हटाकर पानी कम करने का प्रयास किया । उधर, एयरपोर्ट के आसपास के घरों में भी पानी घुसने से अफरा तफरी का माहौल मच गया ।
वहीं, आज से अगले 3 दिन तक प्रदेश के 7 जिलों में भारी से भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जबकि अन्य कई जिलों में भी तेज दौर की बारिश के आसार हैं।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि 29 जून से लेकर 1 जुलाई तक दून समेत टिहरी, पौड़ी, चम्पावत, हरिद्वार, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ इलाकों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया गया है। जबकि रुद्रप्रयाग, चमोली, उत्तरकाशी, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले के भी कुछ हिस्सों में कई दौर की भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है।
GIPHY App Key not set. Please check settings