in

मसूरी आना है तो जानलें नया ट्रैफिक प्लान रूल, 3 जगह से चलेंगी शटल सेवा, एडवाइजरी भी जारी

मसूरी आने वालों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, वाहनों की संख्या सामान्य दिनों में 8 हज़ार के आसपास रहती है जबकि इन दिनों 15000 के पर पहुँच रही है और अधिक वहां वीकेंड में आ रहे हैं |

 

मसूरी में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए नया यातायात के नियम लागू किये गए हैं, इसके लिए यंहा पर 3 जहाहों से शटल सेवाएं शुरू की जाएँगी |

 

 

इसके अलावा होटलों में चेक इन और चेक आउट के समय में 3 घंटे का अंतर रहेगा ताकि यंहा से आने वाले और जाने वाले यात्रियों को नियंत्रित किया जा सके | साथ ही देहरादून से मसूरी तक 9 जगहों पर यातायात डाइवर्ट रहेगा इसके लिए यंहा पर पुलिस बल को तैनात किया गया है |

 

 

इसके लिए डायवर्जन बिंदुओं पर बैरिकेडिंग और संकेतकों की व्यवस्था की गयी है  तथा नए यातायात नियम को लागु किया जा रहा है |

 

 

इसके लिए सभी आम नागरिकों से निवेदन है की वह पुलिस की व्यवस्था में सहयोग करे |

What do you think?

Written by Prachi Saklani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

IMA POP 2025 – आज भारतीय सेना को मिलेंगे 419 युवा अफसर

आय से अधिक संपत्ति मामले में कैबिनेट मंत्री जोशी से मांगा जवाब, 23 जुलाई को मामले की अगली सुनवाई