मसूरी आने वालों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है, वाहनों की संख्या सामान्य दिनों में 8 हज़ार के आसपास रहती है जबकि इन दिनों 15000 के पर पहुँच रही है और अधिक वहां वीकेंड में आ रहे हैं |
मसूरी में पर्यटकों की भीड़ को देखते हुए नया यातायात के नियम लागू किये गए हैं, इसके लिए यंहा पर 3 जहाहों से शटल सेवाएं शुरू की जाएँगी |
इसके अलावा होटलों में चेक इन और चेक आउट के समय में 3 घंटे का अंतर रहेगा ताकि यंहा से आने वाले और जाने वाले यात्रियों को नियंत्रित किया जा सके | साथ ही देहरादून से मसूरी तक 9 जगहों पर यातायात डाइवर्ट रहेगा इसके लिए यंहा पर पुलिस बल को तैनात किया गया है |
इसके लिए डायवर्जन बिंदुओं पर बैरिकेडिंग और संकेतकों की व्यवस्था की गयी है तथा नए यातायात नियम को लागु किया जा रहा है |
इसके लिए सभी आम नागरिकों से निवेदन है की वह पुलिस की व्यवस्था में सहयोग करे |
GIPHY App Key not set. Please check settings