in

उत्तराखंड निकाय चुनाव के ल‍िए प्रत्याशियों के खर्चे की सीमा तय, चाय से लेकर टोपी तक के रेट तय

देहरादूनः उत्तराखंड निकाय चुनाव के ल‍िए प्रत्याशियों के खर्चे की सीमा तय कर दी गई है। प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार सामग्री के अलावा कार्यकर्ताओं समर्थकों और वोटरों के चाय-नाश्ते पर होने वाले खर्च का ध्यान भी रखना होगा। खासकर प्रत्याशी समर्थक और वोटर को 23 रुपये से महंगी टोपी नहीं पहना पाएंगे। प्रत्याशियों को रोजाना के खर्चे का ब्‍यौरा देना होगा।

ये भी पढ़ेंः उत्तराखंड बोर्ड एग्जाम 2025 की डेटशीट जारी, देखें किस दिन होगा कौनसा पेपर

Table of Contents

23 रुपये से महंगी “टोपी” नहीं पहना पाएंगे प्रत्याशी

नगर पालिका परिषद चुनाव में प्रत्याशियों के खर्चे की सीमा तय कर दी गई है। प्रत्याशियों को चुनाव प्रचार सामग्री के अलावा कार्यकर्ताओं, समर्थकों और वोटरों के चाय-नाश्ते पर होने वाले खर्च का ध्यान भी रखना होगा। खासकर, प्रत्याशी समर्थक और वोटर को 23 रुपये से महंगी “टोपी” नहीं पहना पाएंगे।

ये भी पढ़ेंः Chakrata Car Accident: बर्फ देखने जा रहे दोस्तों की कार हादसे का शिकार, एक की मौत- कई घायल

प्रत्याशियों को प्रतिदिन के सभी तरह के चुनावी खर्चों का लेखा-जोखा रखना होगा, अन्यथा उनको नोटिस जारी हो सकता है। आयोग की ओर से करीब 78 चुनावी सामग्री की सूची प्रत्याशियों को दी गई है। जिसमें प्रति सामग्री का शुल्क निर्धारित क‍िया गया है। सहायक पर्यवेक्षक यतीन शाह ने प्रत्याशियों के साथ बैठक कर उन्हें चुनावी खर्च के संबंध में जानकारी दी।

तीन रंगों की पुस्तिका के बारे में दी जानकारी

प्रत्याशियों को मिली तीन रंगों की पुस्तिका के बारे में जानकारी देते हुए उन्‍होंने बताया कि उन्‍हें पुस्तिका के सफेद पन्ने पर प्रतिदिन के कुल खर्च का ब्योरा दर्ज करना हाेगा। लाल पन्नों पर नगद भुगतान और गुलाबी पन्नों पर चेक से मिली एवं खर्च की गई राशि का उल्लेख करेंगे।

चुनावी खर्च की तय की गई सीमा

इसके अलावा उन्‍होंने बताया कि चुनाव आयोग की ओर से अध्यक्ष पद के प्रत्याशी के लिए आठ लाख और सदस्य पद के प्रत्याशी के लिए 80 हजार रुपये की चुनावी खर्च की सीमा तय की गई है। उन्होंने बताया कि चुनावी सामग्री का मूल्य निर्धारित क‍िया जा चुका है। इसमें 10 रुपये की चाय और 12 रुपये का समोसा है।

गुलाब की माला का रेट भी तय

वहीं 30 रुपये से 3 हजार तक की गेंदे की माला, 250 से पांच हजार रुपये तक गुलाब की माला के भी रेट तय क‍िए गए हैं। बुके की कीमत भी 300 से 800 रुपये है। झंडे की अधिकतम कीमत 222 रुपये, पंपलेट की 1330 रुपये प्रति हजार, टोपी 23 रुपये, पटका 34 और स्टीकर 6 से 12 रुपये तय हैं।

लापरवाही म‍िलने पर जारी हो सकता है नोट‍िस

नाश्ता 60, लंच 100 और डिनर के ल‍िए भी 100 रुपये निर्धारित की गई है। वहीं कोल्ड ड्रिंक की कीमत 15 से 100 रुपये तक तय है। इसी तरह अन्य चुनाव सामग्री का रेट तय है। ये सभी कीमतें जीएसटी के साथ निर्धारित हैं। जनवरी की 9, 15 और 20 तारीख को व्यय पर्यवेक्षक की ओर से प्रत्याशियों के खर्च की जांच भी की जाएगी। लापरवाही में उसे नोटिस जारी किया जाएगा

What do you think?

Written by Neeraj Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

भारतीय वायुसेना में शामिल होने का सुनहरा मौका, इन पदों पर निकली भर्ती, पढ़ें डिटेल्स

a collage of a car driving on a snowy road उत्तराखंड टूरिस्ट स्पॉट

उत्तराखंड में बढ़ सकता है ठंड का प्रकोप, इन जिलों में बारिश-बर्फबारी की संभावना