देहरादून – पर्वतीय क्षेत्रो मे अत्यधिक वर्षा होने के कारण अधिक से अधिक लोग पैरासाइट बैक्टीरिया चपेट में आ रहे है, पैरासाइट बैक्टीरिया के साथ तीन अन्य रोगी कारक भी ब्रेन संबंधी बीमारी की बड़ी वजह बन रहे है
आद्रता में पनपने वाला पैरासाइट बैक्टीरिया हवा और एक दूसरे के संपर्क में आने से शरीर में प्रवेश कर रहा है जो बाद में रक्त धमनियों के माध्यम से मस्तिष्क में पहुंच चेतना को निष्क्रिय कर रहा है, दून अस्पताल में इस तरह के हर रोज सात से आठ मरीज पहुंच रहे है
चिकित्सक इस बीमारी को ट्यूबरकुलर मैनिन्जाइटिस के रूप में पहचान रहे हैं। पर्वतीय क्षेत्रों से इसके सबसे अधिक मामले सामने आ रहे हैं। बता दें कि मैदानी इलाकों की तुलना में पर्वतीय क्षेत्रों में अधिक बारिश देखने को मिलती है। इसके कारण वातावरण में उत्पन्न होने वाली आद्रता कई तरह के बैक्टीरिया और वायरस उत्पन्न करती है।
GIPHY App Key not set. Please check settings