in ,

जनपद टिहरी में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तहत दर्ज 578 आपत्तियो पर हुई जन सुनवाई।

उत्तराखंड जनपद टिहरी गढ़वाल के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में आरक्षण रोस्टर जारी होने के फलस्वरूप 578 आपत्तियां दर्ज हुई, जिनकी सुनवाई जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितिका खण्डेलवाल ने दिनांक 16 व 17 जून को जिला सभागार में देर सायं तक सुनी। जनपद में प्राप्त आपत्तियों में प्रधान पद हेतु 353, क्षेत्र पंचायत सदस्य हेतु 114, जिला पंचायत सदस्य हेतु 103 तथा प्रमुख पद हेतु 8 आपत्तियां दर्ज की गई।

जिलाधिकारी नितिका खंडेलवाल ने कहा कि निर्वाचन आयोग एवं शासन के निर्देशानुसार चयन प्रकिया को पारदर्शी बनाने हेतु पंचायत चुनाव के तहत दर्ज एक–एक आपत्ति को समयानुसार सुना गया और एक्सेल के माध्यम से पदों की गणना कर आपत्तिकर्ताओं की उपस्थिति में बड़ी स्क्रीन पर प्रदर्शित करके आपत्तियों का तत्काल निवारण किया गया।

जिला पंचायत राज अधिकारी एम.एम. खान ने बताया कि जनपद में विकास खण्डवार जन सुनवाई जिलाधिकारी/जिला निर्वाचन अधिकारी नितिका खण्डेलवाल, मुख्य विकास अधिकारी वरूणा अग्रवाल एवं उनके कार्यालय कार्मिकों तथा आपत्तियोंकर्ताओं की उपस्थिति में की गई। उन्होंने बताया कि प्रधान पद हेतु नरेन्द्रनगर में 33, जाखणीधार 24, थौलधार 53, भिलंगना 53, कीर्तिनगर 45, प्रतापनगर 42, जौनपुर 65 तथा देवप्रयाग व चम्बा में 19-19 आपत्तियां दर्ज की गयी।

क्षेत्र पंचायत सदस्य पद हेतु नरेन्द्रनगर में 11, जाखणीधार 07, थौलधार 19, भिलंगना 10, कीर्तिनगर 17, प्रतापनगर 08, जौनपुर 20, देवप्रयाग 14 व चम्बा में 08 आपत्तियां दर्ज की गयी। जिला पंचायत सदस्य पद हेतु नरेन्द्रनगर 08, जाखणीधार 05, थौलधार 01, भिलंगना 46, कीर्तिनगर 09, प्रतापनगर 13, जौनपुर 15, देवप्रयाग 04 व चम्बा में 02 आपत्तियां दर्ज की गयी। जबकि प्रमुख पद हेतु देवप्रयाग 03, चम्बा 02 तथा जौनपुर, कीर्तिनगर व भिलंगना में एक-एक आपत्तियां दर्ज हुई।

What do you think?

Written by Prachi Saklani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

जंगलचट्टी के पास भारी भूस्खलन, चपेट में आए 5 यात्री, खाई में गिरने से 2 की मौत, 3 घायल

चार धाम यात्रा के चलते पार्किंग में दो पक्षों के बीच जमकर चले लाठी डंडे, पुलिस मामले की जांच में जुटी –