देहरादून – सहायक अध्यापक एल टी में चयनित अभियर्थियों ने नियुक्ति की मांग के लिया शिक्षा निदेशालय में धरना दिया | अभियर्थिओं ने कहा की चयन होने के बाद भी हमें नियुक्ति पात्र नहीं दिया गया है, अभियर्थियों के अनुसार चयन के काफी समय के बाद भी उनकी नियुक्ति अभी तक लटकी हुई है, तथा कोर्ट में जो भी मामला लंबित है उसका निपटारा किया जाये |
1352 चयनित अभियर्थियों को दुर्गम और अति दुर्गम विद्यालयों में नियुक्ति दी जाये, जिससे की इस नयी नियुक्ति से विभाग में शिक्षकों की कमी की समस्या दूर हो जाएगी |
धरना देने वालों में – गौरव नौटियाल, दिनेश असवाल, कुलदीप, रवींद्र, रोशनी, सौम्या, शोभा, रिद्धि, संदीप थपलियाल, अरुण उनियाल, रीना नेगी, आजाद, कोमल चंद आदि मौजूद रहे |
GIPHY App Key not set. Please check settings