in , ,

उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की बहार, इन विभागों में होंगी भर्तियां, युवाओं के लिए बेहतरीन मौका –

देहरादून – उत्तराखंड में सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे तमाम युवाओं के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है | वन विभाग के बाद पुलिस और दूसरे तमाम विभागों में कई बड़ी परीक्षाएं होने जा रही हैं, जिससे युवाओं को इन विभागों में नौकरी पाने का अवसर मिलेगा |

उत्तराखंड में आने वाले कुछ महीनों में कई महत्वपूर्ण परीक्षाएं होने जा रही हैं, विभिन्न विभागों के अधियाचन मिलने के बाद जरूरी औपचारिकताओं को पूरा कर अब UKSSSC ( उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग )  इन भर्तियां के लिए लिखित परीक्षा करवाने जा रहा है |

वन दारोगा की लिखित परीक्षा हो चुकी संपन्न: हाल ही में वन विभाग के अंतर्गत वन दारोगा पद के लिए UKSSSC  ने लिखित परीक्षा करवाई थी | जिसमें 38,000 से ज्यादा युवाओं ने हिस्सा लिया, इस परीक्षा के माध्यम से राज्य में 124 रिक्त पदों पर युवा वन विभाग के अंतर्गत वन दरोगा की नौकरी पा सकेंगे |

जून महीने में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग की ओर से इस बड़ी परीक्षा को आहूत कराए जाने के बाद आने वाले महीनों में भी कई बड़ी महत्वपूर्ण परीक्षाएं होने जा रही हैं, इससे पहले टंकण और आशुलेखन परीक्षा के माध्यम से भी युवाओं को रोजगार मिलने जा रहा है |

 

आने वाले 3 कुछ महीनों में उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग पुलिस विभाग और स्नातक स्तरीय पदों के साथ कृषि और सहकारिता विभाग में भी विभिन्न पदों के लिए भर्ती करने जा रहा है, उक्सस्सक की तय परीक्षाओं पर नजर दौड़ाएं तो पुलिस विभाग में 2000 रिक्त पदों पर भर्ती परीक्षा करवायी जाएँगी |

 

 

पुलिस और प्रयोगशाला सहायक पदों पर जुलाई में होगी परीक्षा – पुलिस विभाग की यह परीक्षा आगामी 6 जुलाई को प्रस्तावित है, इसके अलावा विभिन्न विभागों में प्रयोगशाला सहायक के पद पर भी 27 जुलाई को परीक्षा प्रस्तावित है, यहां 30 खाली पदों पर भर्ती करवाई जा रही है |

अगस्त में इन 36 पदों के लिए होगी परीक्षा – उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग के माध्यम से फोटोग्राफरस्नातक सहायकप्रतिरूप सहायकवैज्ञानिक सहायक जैसे पदों पर भी 3 अगस्त को परीक्षा करवाना प्रस्तावित है, इस तरह कुल 36 रिक्त पदों पर यह परीक्षा करवाई जाएगी |

अगस्त में ही होगी ये परीक्षा – अगस्त महीने में ही सहायक कृषि अधिकारीप्राविधिक सहायक वर्ग 1 की परीक्षा भी होनी है. इसके लिए कुल 10 रिक्त पदों पर 10 अगस्त को परीक्षा करवाया जाना प्रस्तावित है |

सितंबर में होगी 2 अहम परीक्षाएं – इसके बाद सितंबर महीने में भी दो परीक्षाएं होनी है, इसमें सहायक लेखाकार और स्नातक स्तरीय परीक्षाएं शामिल हैं, सहायक लेखाकार की 7 सितंबर को परीक्षा होना प्रस्तावित है, यह 63 रिक्त पदों के सापेक्ष होनी है, जबकि स्नातक स्तरीय परीक्षा 416 रिक्त पदों के सापेक्ष होनी है |

सितंबर में कुल 479 पदों पर होगी भर्तियां – इस तरह सितंबर महीने में होने वाली ये दोनों ही परीक्षाएं युवाओं के लिए काफी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इसमें कुल 479 पदों पर युवाओं को भर्ती होने का मौका होगा |

अक्टूबर में होगी ये परीक्षा – इसी तरह आयोग की प्रस्तावित परीक्षा में सहकारी निरीक्षक वर्ग 2 की परीक्षा भी शामिल है जिसे 5 अक्टूबर को कराया जाना प्रस्तावित है, ये भी 45 रिक्त पदों के सापेक्ष होनी है, जिसके लिए आयोग तैयारी में जुटा हुआ है |

 

“तमाम परीक्षाओं के लिए सभी तैयारियां को मुकम्मल किया जा रहा है, आयोग की तरफ से परीक्षाएं समय पर हो, इसके लिए भी प्रयास हो रहे हैं, साथ ही सबसे ज्यादा ध्यान इस बात पर है कि इन परीक्षाओं को पूरी तरह से पारदर्शी रूप में कराया जाए” – जीएस मर्तोलिया, अध्यक्ष, उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ( UKSSSC )

What do you think?

Written by Prachi Saklani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

कार्यक्रम खत्म होते ही अचानक से बिगड़ी उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ की तबीयत, 3 दिवसीय दौरे पर पहुंचे थे –

कालसी-चकराता मार्ग पर अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, 3 लोगों की मौके पर ही मौत, एक गंभीर –