in , , , , ,

उत्तराखंड मानसून सत्र :_ भराड़ीसैंण में आज से विधानसभा का मानसून सत्र शुरू , गरमाएगा सदन, हंगामे के आसार भी

उत्तराखंड की  ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण के भराड़ीसैंण में आज 19 से 22 अगस्त तक विधानसभा का मानसून सत्र चलेगा

सदन पटल पर सदस्यों के लगभग,  550 से अधिक प्रश्न मंत्रियों की परीक्षा लेंगे  वित्त मंत्री के तौर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अनुपूरक बजट भी  पेश  करेंगे

 

विधान सभा अध्यक्ष  ऋतू भूषण खंडूरी ने कहा  सदन सुचारु रूप से संचालित हो, इसके लिए सत्ता व विपक्ष से सहयोग की अपेक्षा करती हूं,  सभी विधायकों से मेरा विनम्र आग्रह है कि सदन की गरिमा को ध्यान में रखते हुए प्रदेश के विकास व अपने विधानसभा क्षेत्रों के जनमुद्दों को रखें, जिससे सदन में गहन चर्चा हो सके

 

सदन के भीतर आपदा, अभी जो हुई त्रिस्तीरय पंचायत चुनाव में कथित गड़बड़ी, कानून व्यवस्था के मुद्दे पर हंगामे के बहुत बड़े आसार हैं, विपक्ष शिक्षा, स्वास्थ्य, भ्रष्टाचार, विकास से जुड़े मुद्दों सरकार को घेरने का  भी प्रयास करेगा

उधर, सत्ता पक्ष ने भी विपक्ष के हमलों का जवाब देने के लिए रणनीति बनाई है, तथा  साथ ही सदन पटल पर सदस्यों के लगभग 550 से अधिक प्रश्न मंत्रियों की परीक्षा लेंगे

What do you think?

Written by Prachi Saklani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

उत्तराखंड :- भूस्खलन से ऋषिकेश-बदरीनाथ हाईवे तीन स्थानों पर बंद है, यमुनोत्री हाईवे के दोनों ओर फंसे कई वाहन

उत्तरकाशी धराली मौसम – दो दिन बाद खुला मौसम तो शुरू हुई हेली सेवा, एमआई-17 से भेजी जा रही रहत सामग्री