in

देहरादून में हुआ भीषण सड़क हादसा : चलते ट्रक में पीछे से घुसी तेज रफ्तार कार, 4 लोगों की मौत –

 देहरादून में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. आज सुबह देहरादून में एक बड़ा हादसा हो गया. देहरादून के क्लेमेंटाउन क्षेत्र में एक सड़क हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार मारुति रिट्ज कार एक सीमेंट से लदे ट्राले में पीछे से जा घुसी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी को तत्काल हॉस्पिटल भेजा, जहां डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक गंभीर घायल का इलाज चल रहा है |

बताया जा रहा है कि कार सहारनपुर की ओर से देहरादून आ रही थी. आशारोड़ी के पास सामने चल रहे ट्राले से कार टकरा गई, टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कार को कटर से काटकर फंसे लोगों को बाहर निकाला. पुलिस ने मृतकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है |

जबकि घायल व्यक्ति को हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है, जहां उसका उपचार चल रहा है. पुलिस के अनुसार घायलों को 108 एंबुलेंस की मदद से दून कोरोनेशन अस्पताल भेजा गया, जहां डॉक्टरों ने चार युवकों को मृत घोषित कर दिया, जबकि एक घायल युवक का इलाज चल रहा है. मृतकों में अंकुश, पारस निवासी पुरखास धीरन, सोनीपत हरियाणा अंकित, तहसील जुलाना, जींद हरियाणा और नवीन, रोहतक हरियाणा की इस घटना में दर्दनाक मौत हो गई |

थाना क्लेमेंटाउन प्रभारी गिरीश नेगी ने बताया है कि मृतक और घायल के परिजनों को सूचना दे दी गई है. परिजनों के आने के बाद अग्रिम कार्रवाई की जाएगी. साथ ही ट्राला को पुलिस ने कब्जे में लेकर चालक आफताब, निवासी शेखपुरा सहारनपुर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है |

What do you think?

Written by Prachi Saklani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

उत्तराखंड में आज हुई वन दरोगा भर्ती परीक्षा, 38 हजार से ज्यादा युवाओं ने आजमाई किस्मत –

Uttarakhand News: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक, जानिये वजह?