in ,

उत्तराखंड में आज हुई वन दरोगा भर्ती परीक्षा, 38 हजार से ज्यादा युवाओं ने आजमाई किस्मत –

देहरादून – उत्तराखंड वन विभाग में वन दरोगा पद पर भर्ती के लिए हजारों युवाओं ने आज परीक्षा दी. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने इसके लिए पिछले लंबे समय से होमवर्क किया था, शायद यही कारण है कि लिखित परीक्षा को आयोग पारदर्शी तरीके से पूरा करवा पाया है |

प्रदेश में वन दरोगा बनने के लिए राज्य के हजारों युवा आज परीक्षा केंद्रों पर पहुंचे. इस दौरान आयोग ने परीक्षा को पारदर्शी बनाने के लिए तमाम व्यवस्थाएं की थी. परीक्षा केंद्रों पर अभ्यर्थियों की बायोमेट्रिक उपस्थिति दर्ज करवाई गई. साथ ही आयोग द्वारा परीक्षा केंद्रों पर जैमर की भी व्यवस्था की गई थी |

उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने सभी 13 जिलों में परीक्षा केंद्र बनाए थे. राज्य भर में कुल 151 परीक्षा केंद्र थे. जहां परीक्षा आयोजित कराई गई. वन दारोगा पद पर लिखित परीक्षा सुबह 11 बजे से 1 बजे तक आहूत की गई |

इस प्रतियोगी परीक्षा के लिए 54764 अभ्यर्थियों ने पंजीकरण करवाया. जिसमें से 38230 अभ्यर्थियों ने लिखित प्रतियोगी परीक्षा में हिस्सा लिया. इस तरह 70% पंजीकृत अभ्यर्थियों ने परीक्षा केंद्रों पर पहुंच कर परीक्षा दी है. खास बात यह है कि कहीं भी परीक्षा में गड़बड़ी की सूचना नहीं मिली. जिसके बाद आयोग ने भी राहत की सांस ली है |

वन विभाग में वन दरोगा के 124 रिक्त पदों पर भर्ती प्रक्रिया की जा रही है. जिसके लिए आज लिखित परीक्षा की गई. जल्द ही लिखित परीक्षा के बाद अब चयनित अभ्यार्थियों के चयन की प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. इसके बाद वन विभाग को भी नए वन दरोगा मिल सकेंगे |

What do you think?

Written by Prachi Saklani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

जहां मौसम का ज्यादा खतरा, वहां पहले चरण में होगा पंचायत चुनाव –

देहरादून में हुआ भीषण सड़क हादसा : चलते ट्रक में पीछे से घुसी तेज रफ्तार कार, 4 लोगों की मौत –