in

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि मेले और विकसित कृषि संकल्प अभियान की तैयारियों को लेकर की बैठक

देहरादून, 24 मई। कृषि मंत्री गणेश जोशी ने आज हाथीबड़कला स्थित कैंप कार्यालय में 14 और 15 जून में आयोजित होने वाले दो दिवसीय एग्री मित्र 2025 कृषि मेले की तैयारियों की बैठक की। बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ ही विभिन्न कृषि विश्वविद्यालयों के कुलपति उपस्थित रहे।

कृषि मंत्री जोशी ने बताया कि यह भव्य कृषि मेला 14-15 जून को देहरादून के गढ़ीकैंट स्थित महिंद्रा ग्राउंड में आयोजित किया जाएगा। मेले में देशभर के किसान, एफपीओ, स्टार्टअप्स, विश्वविद्यालय, अनुसंधान संस्थान, सहकारिता समितियाँ और स्वयं सहायता समूह भाग लेंगे। इस दौरान स्थानीय उत्पादों की प्रदर्शनी, मोटे अनाज (मिलेट्स) पर चर्चा, वैज्ञानिक सत्र एवं नवाचारों की प्रस्तुति प्रमुख आकर्षण होंगे।

उन्होंने जानकारी दी कि मेले का उद्घाटन सत्र केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में होगा, जबकि समापन सत्र में गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, उत्तराखंड के राज्यपाल गुरमीत सिंह समेत कई राज्यों के कृषि मंत्री एवं देश-विदेश के विशेषज्ञ शामिल होंगे। मंत्री जोशी ने अधिकारियों को मेले की तैयारियों में किसी प्रकार की कोताही न बरतने के निर्देश दिए और कहा कि यह आयोजन उत्तराखंड को वैश्विक कृषि मंच पर पहचान दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित होगा।

इसके उपरांत कृषि मंत्री गणेश जोशी ने विभिन्न विश्वविद्यालय के कुलपतियों के साथ देशव्यापी अभियान आगामी 29 मई से 12 जून तक चलने वाले “विकसित कृषि संकल्प अभियान” के तहत राज्य में आयोजित होने वाले कार्यक्रमों पर भी विस्तृत चर्चा की गई। इस दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने सभी विश्वविद्यालय के कुलपतियों को कृषि विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं को विकसित कृषि संकल्प अभियान तथा 14 और 15 जून को देहरादून में आयोजित होने वाले कृषि मेले में छात्र छात्राओं की सहभागिता सुनिश्चित करने का आव्हान किया। उन्होंने कहा कि कृषि मेले कृषि विश्वविद्यालय द्वारा स्टॉल लगाए जाए।

इस दौरान कृषि मंत्री गणेश जोशी ने छात्र छात्राओं द्वारा कृषि मेले में पोस्टर प्रतियोगिता में अधिक से अधिक छात्र छात्राओं को सम्मिलित किया जाए। मंत्री जोशी ने अधिकारियों को अभियान के सफल संचालन हेतु जरूरी दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि अधिक से अधिक किसानों को इससे लाभान्वित किया जाए।

बैठक में कृषि निदेशक केसी पाठक, बागवानी मिशन निदेशक महेंद्र पाल, जैविक बोर्ड के एमडी विनय कुमार, डॉ. रतन कुमार, संयुक्त निदेशक दिनेश कुमार भरसार यूनिवर्सिटी कुलपति प्रो. परमिंदर कौशल ग्राफिक एरा डॉ. एमके नोटियाल, देवभूमि यूनिवर्सिटी डॉ. मनीषा, माया देवी यूनिवर्सिटी डॉ.निशा शर्मा सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

What do you think?

Written by Neeraj Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

बॉर्डर 2

उत्तराखण्ड बना फिल्म निर्माण की पहली पसंद, बॉर्डर 2 की शूटिंग के दौरान सनी देओल से मिले फिल्म विकास परिषद के अधिकारी

बूढ़ा भरसार मंदिर

कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत की पैदल यात्रा: बूढ़ा भरसार मंदिर में आस्था और पर्यटन का संगम