in ,

उत्तराखण्ड बना फिल्म निर्माण की पहली पसंद, बॉर्डर 2 की शूटिंग के दौरान सनी देओल से मिले फिल्म विकास परिषद के अधिकारी

बॉर्डर 2

बॉर्डर 2 देहरादून के हल्दूवाला में इन दिनों देशभक्ति से ओत-प्रोत फिल्म बॉर्डर 2 की शूटिंग जोरों पर है। इसी सिलसिले में उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी बंशीधर तिवारी ने प्रसिद्ध अभिनेता सनी देओल और निर्देशक अनुराग सिंह से फिल्म के सेट पर मुलाकात की। इस मौके पर परिषद के संयुक्त सीईओ डॉ. नितिन उपाध्याय भी उनके साथ मौजूद रहे।

मुलाकात के दौरान उत्तराखण्ड की फिल्म नीति, राज्य में मौजूद विविध लोकेशन और सरकार द्वारा दिए जा रहे सहयोग पर सार्थक चर्चा हुई। अधिकारियों ने बताया कि cm पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में तैयार की गई फिल्म नीति को देश की सबसे प्रगतिशील नीतियों में शुमार किया जा रहा है। इसके तहत फिल्म निर्माताओं को समयबद्ध अनुमतियाँ, प्रशासनिक सहयोग और स्थानीय संसाधनों की सहज उपलब्धता मिल रही है।

बंशीधर तिवारी ने कहा कि प्रदेश का शांत, सुंदर और फिल्म-फ्रेंडली वातावरण इसे शूटिंग के लिए आदर्श स्थल बनाता है। वहीं, सनी देओल भी सेट पर पूरी तरह सहज और उत्साहित नजर आए।

फिल्म बॉर्डर 2 के निर्माता बिनोय गांधी ने बताया कि यह फिल्म 1971 के भारत-पाक युद्ध पर आधारित है। इसके लिए हल्दूवाला में कश्मीर के एक गांव जैसा भव्य सेट तैयार किया गया है, जिसकी शुरुआत नवंबर 2024 में हुई थी। इस प्रोजेक्ट से प्रतिदिन करीब 350 स्थानीय लोगों को रोज़गार मिल रहा है।

फिलहाल बॉर्डर 2 के अलावा उत्तराखण्ड में कई अन्य बड़ी फिल्मों की शूटिंग भी जारी है। तनु वेड्स मनु फेम निर्माता विनोद बच्चन की फिल्म गिन्नी वेड्स सनी 2 की शूटिंग देहरादून में हो रही है, जिसमें अविनाश तिवारी और 12वीं फेल की अभिनेत्री मेधा शंकर मुख्य भूमिकाओं में हैं। फिल्म में गोविंद नामदेव और सुधीर पांडे जैसे दिग्गज कलाकार भी शामिल हैं।

इसके अलावा, अन्नू कपूर, पवन मल्होत्रा और बिजेंद्र काला अभिनीत कॉमेडी सटायर उत्तर दा पुत्तर की शूटिंग देहरादून और ऋषिकेश में चल रही है।

राज्य सरकार की पहल पर इन दिनों गढ़वाली भाषा की तीन क्षेत्रीय फिल्मों मारचा, तेरी माया और नमक की शूटिंग देहरादून, टिहरी और उत्तरकाशी में हो रही है। इन प्रोजेक्ट्स को स्थानीय संस्कृति, परंपरा और तकनीकी संसाधनों का भरपूर सहयोग मिल रहा है, जिससे उत्तराखण्डी सिनेमा को नई पहचान मिल रही है।

हाल ही में विकी विद्या का वो वाला वीडियो, तिकड़म, दो पत्ती, पुतुल, रौतू का राज, तन्वी द ग्रेट, पास्ट टेंस, केसरी 2 और मेरे हसबैंड की बीवी जैसी कई चर्चित हिंदी फिल्मों और वेब सीरीज की शूटिंग भी राज्य में पूरी हो चुकी है। वर्ष 2024 में अब तक उत्तराखण्ड सरकार ने 225 से अधिक शूटिंग अनुमतियाँ जारी की हैं।

उत्तराखण्ड फिल्म विकास परिषद का निरंतर प्रयास है कि राज्य को एक समृद्ध, सुरक्षित और तकनीकी रूप से सक्षम फिल्म डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित किया जाए, जहां संस्कृति, प्रकृति और प्रशासनिक सहयोग का अद्भुत संगम फिल्मकारों को विशेष अनुभव प्रदान करे।

What do you think?

Written by Neeraj Gusain

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

14 साल का मासूम बिना बताए घर से निकला, पुलिस ने समय रहते बचाया

हरिद्वार से बिना बताए निकला बच्चा, टिहरी पहुंचने से पहले पुलिस ने पकड़ा

कृषि मंत्री गणेश जोशी ने कृषि मेले और विकसित कृषि संकल्प अभियान की तैयारियों को लेकर की बैठक