लगातार दूसरी बार महेंद्र भट्ट बी जे पी के नव निर्वाचित अध्यक्ष बने जिनका सी एम धामी ने गरम जोसी के सवागत किया, सी एम धामी अपने सरकारी आवास पर राज्यसभा सांसद एवं भाजपा उत्तराखंड के नवनिर्वाचित प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का स्वागत किया।
मुख्यमंत्री ने उन्हें दूसरे कार्यकाल के लिए बधाई व शुभकामनाएं दीं। इस दौरान राज्य महासचिव अजय कुमार भी मौजूद रहे।महेंद्र भट्ट को प्रदेश में लगातार भाजपा का दूसरी बार अध्यक्ष चुना गया, भट्ट को सर्वसम्मति से प्रदेश अध्यक्ष चुना गया |
केंद्रीय राज्य मंत्री व चुनाव अधिकारी हर्ष मल्होत्रा ने महेंद्र भट्ट के नाम का ऐलान किया। जीएमएस रोड स्थित एक होटल में आयोजित प्रांतीय परिषद की बैठक के दौरान मल्होत्रा ने राष्ट्रीय परिषद के लिए 8 सदस्यों को निर्वाचित करने की घोसणा की गई।
महेंद्र भट्ट ने पार्टी कार्यकर्ताओं पर विश्वास जताया कि उनके सहयोग से भाजपा 2027 के विधानसभा चुनाव में हैट्रिक लगाएगी, उससे पहले पार्टी जिला पंचायतों में ही नहीं ग्राम पंचायतों और बीडीसी के पदों पर जीत दर्ज करेगी, सभी जिला पंचायत की सीटों पर जीतना कोई कठिन काम नहीं है। अब हमारा लक्ष्य इससे भी बड़ा है |
प्रत्येक ग्राम पंचायत व क्षेत्र पंचायत पदों पर पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ताओं को लड़ाना और जिताना हमारा लक्ष्य होना चाहिए तथा ऐसी कोई ग्राम सभा व बीडीसी वार्ड नहीं होना चाहिए, जहां हमारा कार्यकर्ता चुनाव न लड़ रहा हो, बूथ अध्यक्ष और बूथ कार्यकर्ता पंचायत चुनाव में जीत का केंद्र हैं।
GIPHY App Key not set. Please check settings