in , , , , ,

सेफली की मौत के बाद उठ रहे सवाल – क्या एंटी एजिंग इंजेक्शन लेती थी सेफाली जेरीवाल –

सेफाली जेरीवाल डेथ – शेफाली की उम्र 42 साल थी जिसकी मृत्यु दिल का दौरा पड़ने से हो गयी, अब ये सवाल उठ रहे हैं की क्या वो ब्यूटी इंजेक्शन लेती थी, वो जो एंटी एजिंग इंजेक्शन लेती थी जिसमे ग्लूटाथियोन होता है |

 

बिग बॉस 13 की कंटेस्टेंट रह चुकीं और ‘कांटा लगा गर्ल’ नाम से फेमस शेफाली जरीवाला की 27 जून की देर रात 42 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनकी मौत हो गयी, उन्होंने जब डिनर किया तो उसके बाद उनको कुछ अच्छा महसूस नहीं हो रहा था, थोड़ी ही देर बाद वो अचानक निचे गिर गयी उसके बाद जब उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया तो वंहा पर उन्हें मृत घोसित कर दिया गया |

 

रिपोर्ट के अनुसार उनको कार्डियक अरेस्ट आया था, जिसे ट्रिगर करने में एंटी एजिंग ट्रीटमेंट ने मदद की थी अब एंटी एजिंग ट्रीटमेंट ने सवाल खड़े कर दिए हैं की इससे स्वास्थ्या को खतरा हो सकता है, हालाँकि उनकी मौत का सही कारण जान ने की जांच अभी चल ही रही है |

 

लेकिन शुरुआती रिपोर्ट बता रही है कि वह नियमित रूप से एंटी-एजिंग इंजेक्शन ले रही थी, जिसमें ग्लूटाथियोन भी शामिल है | पिछले कुछ सालों में ग्लूटाथियोन को त्वचा को गोरा करने व एंटी-एजिंग के लिए ब्यूटी क्लीनिकों में काफी इस्तेमाल किया जा रहा है |

 

क्या है ग्लूटाथियोन – टाथियोन एक ट्रिपेप्टाइड (सिस्टीन, ग्लाइसिन और ग्लूटामिक एसिड) है जो शारीर के टिश्यूज में नेचुरल रूप से पाया जाता है. यह काफी शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है, इन इंजेक्शन का उद्देश्य शरीर में ग्लूटाथियोन के लेवल को बढ़ाना, संभावित रूप से त्वचा की चमक में सुधार करना है |

यह शरीर से विषाक्त पदार्थों को साफ करता है, लिवर की हेल्थ को सही रखने और इम्यून सिस्टम को बढ़ावा देने में भी मदद करता है, हालांकि, ग्लूटाथियोन पर काफी बहस होती है, संभावित जोखिमों में एलर्जी, दवाओं के साथ रिएक्शन और लिवर डैमेज होना शामिल है |

 

शरीर में नेचुरली ग्लूटाथियोन बढ़ाने का तरीका –  शरीर में नेचुरल रूप से ग्लूटाथियोन बढ़ाने का एक सरल तरीका यह है कि आप लहसुन, प्याज, ब्रोकली और अन्य हरी सब्जियां का सेवन करें, आम तौर पर ग्लूटाथियोन की खुराक कम मात्रा में लोगों के लिए सुरक्षित होती है, लेकिन वे वास्तव में कितनी मदद करती हैं, यह अभी तक स्पष्ट नहीं हो पाया है, अपने ग्लूटाथियोन के लेवल को अच्छे लेवल पर रखने के का सबसे अच्छा तरीका है – अच्छा खाना, एक्सरसाइज करना, पर्याप्त नींद लेना और स्ट्रेस कम लेना है, बाकी आपका शरीर आमतौर पर खुद ही काम कर लेगा |

What do you think?

Written by Prachi Saklani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

सीएम धामी ने किया नवनिर्वाचित प्रदेश बी जे पी अध्यक्ष महेंद्र भट्ट का स्वागत, दूसरे नए कार्यकाल के लिए दी हार्दिक बधाई –

परिसंपत्ति के मामलों पर योगी के साथ बैठक करेंगे सीएम धामी, इन जिलों को मिली वाटर स्पोर्ट्स –