हरिद्वार से बिना बताए टिहरी जा रहा था नाबालिग बालक, कीर्तिनगर पुलिस ने परिजनों के सुपुर्द किया
कीर्तिनगर, टिहरी गढ़वाल 16 मई 2025 की रात करीब 12:30 बजे मलेथा पर्यटन बूथ पर कीर्तिनगर पुलिस द्वारा की जा रही वाहनों की नियमित चेकिंग के दौरान एक नाबालिग बालक को सुरक्षित परिजनों के सुपुर्द किया गया। यह कार्यवाही वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री आयुष अग्रवाल के आदेश एवं अपर पुलिस अधीक्षक और क्षेत्राधिकारी के दिशा-निर्देशों के तहत की गई।
वाहन संख्या UK02TA-1246, जो एक मैक्स बोलेरो थी, के चालक जितेन्द्र कुमार (निवासी ग्राम कोटियाल, जिला चमोली) ने पुलिस को जानकारी दी कि उसकी गाड़ी में एक 14 वर्षीय लड़का हरिद्वार से अकेला सफर कर रहा है, जो उसे संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। शक होने पर चालक ने तत्काल पुलिस को सूचित किया।
मौके पर तैनात हेड कांस्टेबल नरेश राजवंशी, होमगार्ड राकेश राणा एवं पीआरडी जवान भूपेन्द्र सिंह ने बालक से गहन पूछताछ की। पूछताछ में बालक ने अपना नाम मिंटू (काल्पनिक नाम), उम्र 14 वर्ष, पुत्र अरविंद कुमार, निवासी एल्पस कॉलोनी, रोशनाबाद, हरिद्वार बताया। बालक ने बताया कि वह बिना किसी को बताए अपने दादा के घर ग्राम अरोटा, चंद्रबदनी, टिहरी गढ़वाल जा रहा था।
बालक के नाबालिग होने के चलते उच्चाधिकारियों को सूचित करते हुए सम्बंधित थाना क्षेत्रों को जानकारी दी गई। तत्पश्चात बालक को सकुशल कोतवाली कीर्तिनगर लाया गया। वहां से उसके परिजनों को सूचना दी गई और थाने बुलाया गया।
परिवारजनों की आपसी सहमति और पहचान सुनिश्चित करने के बाद, बालक को उसके दादा श्री श्याम लाल (पुत्र स्व. श्री मुरली लाल, निवासी ग्राम अरोटा, चंद्रबदनी तहसील देवप्रयाग) के सुपुर्द किया गया।
कीर्तिनगर पुलिस की इस संवेदनशील और तत्पर कार्यवाही की स्थानीय लोगों द्वारा सराहना की जा रही है। इस घटना से यह स्पष्ट होता है कि पुलिस न सिर्फ कानून-व्यवस्था बनाए रखने में सक्रिय है, बल्कि समाजिक उत्तरदायित्वों के निर्वहन में भी अग्रणी भूमिका निभा रही है।
GIPHY App Key not set. Please check settings