जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर बृहस्पतिवार को राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने राष्ट्रपति का स्वागत व अभिनंदन किया। राष्ट्रपति 19 जून से 21 जून 2025 तक देहरादून के दौरे पर रहेंगी।
इस दौरान वह राष्ट्रपति निकेतन, राष्ट्रपति तपोवन समेत विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास करेंगी | जौलीग्रांट से सड़क मार्ग से दून पहुंचने के बाद राष्ट्रपति मुर्मू ने राष्ट्रपति निकेतन में भव्य एम्फीथिएटर का उद्घाटन किया। साथ ही वह कर्मचारियों के क्वार्टर, अस्तबल और बैरकों के निर्माण का भी शिलान्यास किया।
20 जून को राष्ट्रपति मुर्मू राष्ट्रपति निकेतन को आम जनता के लिए खोलने के समारोह में भाग लेंगी। इस अवसर पर वह विजिटर फैसिलिटेशन सेंटर, कैफेटेरिया और सोविनियर शॉप जैसी जनसुविधाओं का उद्घाटन करेंगी। इसके अलावा वह राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति तपोवन का उद्घाटन व राष्ट्रपति उद्यान का शिलान्यास करेंगी।
एयरपोर्ट पर इन्होंने भी किया स्वागत
राज्यसभा सांसद एवं भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ.रमेश पोखरियाल निशंक, राज्यसभा सांसद नरेश बंसल, कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी और डॉ.धन सिंह रावत, मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ, जिलाधिकारी देहरादून सविन बंसल और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह।
राष्ट्रपति निकेतन और राष्ट्रपति तपोवन को आम जनता के लिए 24 जून से खोल दिया जाएगा। इसी दिन, राष्ट्रपति नेशनल इंस्टीट्यूट फॉर एंपावरमेंट ऑफ पर्सन्स विद विजुअल डिसएबिलिटीज (एनआईईपीवीडी) का भी दौरा करेंगी। जहां वह एक प्रदर्शनी और मॉडल स्कूल साइंस लैब का अवलोकन करेंगी एवं छात्रों से संवाद करेंगी। शाम को राजभवन, नैनीताल की स्थापना के 125 वर्ष पूरे होने के अवसर पर उस पर आधारित स्मारक डाक टिकट का विमोचन करेंगी। 21 जून को अपने दौरे के अंतिम दिन राष्ट्रपति अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस लाइन मैदान में आयोजित सामूहिक योग प्रदर्शन में भाग लेंगी।
GIPHY App Key not set. Please check settings