in ,

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पहुंचने वाले पहले भारतीय बने सुभांशु शुक्ला , लाइव वीडियो में देखें पूरा नज़ारा –

हैदराबाद – शुभांशु शुक्ला ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन पर सफलतापूर्वक डॉकिंग कर ली है | Axiom Mission 4 के जरिए भारतीय एस्ट्रोनॉट समेत 4 अन्य एस्ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष में लेकर गया ड्रैगन कैप्शूल स्पेसक्राफ्ट ने इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन में सफलतापूर्वक डॉक कर लिया है | आइए हम आपको इस ख़बर के बारे में बताते हैं |

इस ख़बर को स्पेसएक्स के आधिकारिक एक्स (पुराना नाम ट्विटर) अकाउंट के जरिए पोस्ट करके भी कंफर्म किया गया है |

इस पोस्ट में एक वीडियो देखा जा सकता है, जिसमें दिख रहा है कि कैसे ड्रैगन कैप्शूल स्पेसक्राफ्ट इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के Harmony मॉड्यूल से डॉक कर रहा है |

ISS से सफलतापूर्वक डॉक हुआ शुभांशु शुक्ला का स्पेसक्रॉफ्ट –

इंटरनेशनल स्पेस स्टेशन के आधिकारिक एक्स (पुराना नाम ट्विटर) अकाउंट के जरिए किए गए पोस्ट में बताया कि Axiom Mission 4 के तहत स्पेसएक्स ड्रैगन ने आज 6:31am ET यानी भारतीय समयानुसार करीब 4:01 मिनट पर इंटरनेशलन स्पेस स्टेशन से सफलतापूर्वक डॉक कर लिया. AX-4 के एस्ट्रोनॉट्स बहुत जल्द हैच खोलेंगे और स्पेस स्टेशन के अंदर जाएंगे |

वहां पहले से मौजूद एस्ट्रोनॉट्स उनका स्वागत करेंगे. उसके बाद एक छोटा सेफ्टी ब्रीफिंग और मेडिकल चेकअप किया जाएगा |

उसके बाद सभी एस्ट्रोनॉट्स अपने-अपने देश को संबोधित करते हुए मैसेज भेजेंगे | इस पूरे कार्यक्रम का सीधा प्रसारण नासा के लाइव स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म NASA+, आधिकारिक एक्स अकाउंट, स्पेसएक्स की वेबसाइट और सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर देखे जा सकते हैं |

What do you think?

Written by Prachi Saklani

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

GIPHY App Key not set. Please check settings

Axiom-4 – 28 घंटे की यात्रा के बाद आज शाम ISS से जुड़ेगा फाल्कन-9, 14 दिन में 60 प्रयोग करेंगे अंतरिक्ष यात्री –

विश्व प्रसिद्ध फूलों की घाटी में विदेशी पर्यटकों की बढ़ी संख्या, अब तक 3428 पर्यटक कर चुके सैर –