पंत ने डॉक्टर से कहा था क्रिकेट में वापसी का चमत्कार करूंगा
सड़क हादसे के 14 महीने बाद कर रहे हैं वापसी
नई दिल्ली :
नई दिल्ली दिसंबर 2022 में भयावय सड़क हादसे के बाद ऋषभ पंत को इसमें कोई शक नहीं था कि वह शीश स्तर पर फिर क्रिकेट खेलेंगे और इसके लिए चमत्कार की जरूरत होगी तो वह भी कर गुजरेंगे। विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स के लिए अभ्यास में जुटे पंत ने कहा है कि उन्हें ऐसा लग रहा है कि वह फिर से शुरुआत कर रहे हैं।
उनका इलाज करने वाले ऑर्थोपेडिक सर्जन दिनेश पड़ीवाला को यकीन नहीं था पर पंत ने सारी चिताओं को दरकिनार करते हुए कहा कि वह चमत्कार करेंगे पड़ीवाला ने 14 महीने बाद क्रिकेट के मैदान पर वापसी करने जा रहा है पंत के साथ बातचीत को याद करते हुए कहा इतना बुरी तरह से घटना जगह से खिसकने के बाद इस तरह के हालात में तुम्हारा प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में लौटना चमत्कार होगा, इस पर पंत ने कहा था मैं miracle man चमत्कार करने वाला हूं मैंने दो बार किया और तीसरी बार भी करूंगा।
विशाखापट्टनम में दिल्ली कैपिटल्स के अभ्यास सत्र में ऋषभ पंत
GIPHY App Key not set. Please check settings